Haryana News: फरीदाबाद जिले को मिली बड़ी सौगात, अब NH-19 से बल्लभगढ़ बाईपास तक बनेगा एलिवेटिड रोड
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी (HPWPC) की बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गई. इस बैठक में कई सारे ऐलान किए गए. बैठक में कुल 80 एजेंडे रखे गए जिनमें से 76 पर मंजूरी दी गई है. बैठक के दौरान कई सारे विकास परियोजनाओं का ऐलान किया गया है.
विभिन्न मंत्रियों ने लिया बैठक में भाग
बैठक में परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा, ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल, सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली और श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक नें भी हिस्सा लिया. मीटिंग के दौरान घोषणा की गई है कि दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-19 से डीएनडी-फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाईपास केएमपी लिंक तक एलिवेटिड रोड (सर्विस रोड के साथ) का निर्माण किया जाएगा.
विभिन्न निर्माण कार्यों को मिली मंजूरी
इससे यातायात काफी सुगम होगा. बैठक में इस प्रोजेक्ट के लिए करीबन 163 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई. इसके अतिरिक्त, मीटिंग में कुल 2352 करोड़ रुपए से ज्यादा के कॉन्ट्रेक्ट और अन्य खरीद को मंजूरी मिली. बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोशिएशन के बाद दरें Fix करके करीबन 74 करोड़ रुपए की बचत हुई. बैठक में हिसार व करनाल में नये रेस्ट हाउस, चरखी दादरी लघु सचिवालय में आवासीय भवनों का निर्माण, जिला परिषद रेवाड़ी के भवन का निर्माण कों भी मंज़ूरी मिली है.
टोहाना में बनेगा पंचायत भवन, ब्लॉक ऑफिस भवन और स्टाफ क्वार्टर
रेवाड़ी जिले के 16 गांवों को नहर आधारित जलापूर्ति के लिए अतिरिक्त स्टोरेज टैंक का निर्माण, चरखी दादरी में मौजूदा वॉटर वर्क्स का उन्नयन, रेवाड़ी के खाटेला में 14 गांवों और एक ढाणी को जलापूर्ति के लिए अतिरिक्त स्टोरेज टैंक का निर्माण कार्य को भी मंजूरी मिली है. इसके अलावा बैठक के दौरान टोहाना में पंचायत भवन, ब्लॉक ऑफिस भवन व स्टाफ क्वार्टर के निर्माण कार्य को भी स्वीकृति प्रदान की गई है.