SBI Bank Scheme: SBI बैंक ग्राहकों की हुई बल्ले- बल्ले, अब इस स्कीम में 5 लाख जमा करने पर सीधे मिलेंगे 10.5 लाख
नई दिल्ली, SBI Bank Scheme :- भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को Maximum बेनिफिट देने की तैयारी कर ली है. Bank अपने यहां एफडी स्कीम में निवेश करने वालों को जमकर Return दे रहा है. SBI की एफडी स्कीम में निवेश करना बिल्कुल सुरक्षित रहता है क्योंकि इसमें सरकार की हिस्सेदारी भी है. SBI की तरफ से अपने ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर दी जा रही है जिसकी वजह से ग्राहकों को अच्छा रिटर्न मिल रहा है.
मिलते हैं डबल से भी ज्यादा पैसे
इस Scheme में बैंक आपको डबल से भी ज्यादा पैसे लौटा रहा है. SBI कि इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम में यदि आप अपने पैसे को 10 साल वाली एफडी स्कीम में निवेश करते है तो आपको इस पर बैंक 7.5 फीसदी की दर से Interest देता है. अगर आप 5 लाख रूपए निवेश करते है तो 10 साल के बाद आपको 10 लाख से अधिक का Return मिलता है. एसबीआई बैंक की ओर से 7 दिन की वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम से लेकर के 10 साल की अवधी वाली वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉज़िट स्कीम चलाई जा रही है और सभी में आपको अच्छा ब्याज भी मिलता है.
इस Rate से मिलता है ब्याज
FD स्कीम में आप जितने ज्यादा समय के लिए इन्वेस्ट करेंगे आपको उतना ही ज्यादा रिटर्न मिलेगा. वर्तमान में ग्राहकों को वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉजिट में 5 साल की अवधी से लेकर के 10 साल की समय अवधी में निवेश करने पर 7.5 फीसदी की दर से Interest मिलता है. Senior Citizen Fixed Deposit Scheme में यदि आप अपने निवेश पर 10 साल की समय अवधी के बाद में 10.5 लाख रूपए का रिटर्न लेना चाहते है तो आपको इस स्कीम में 5 लाख रूपए Invest करने होंगे.
Tax में भी मिलती है छूट
5 लाख रूपए के निवेश के बाद में आपको बैंक की तरफ से 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा. इस ब्याज दर के साथ में गणना करने पर 10 साल के बाद में आपको सीधे 5 लाख 51 हजार 175 रूपए ब्याज मिलता है. आपको इस स्कीम के मच्योर होने के बाद कुल 10 लाख 51 हजार 175 रुपए मिलते है. इस Scheme में निवेश करने पर आयकर की धारा 80C के तहत आपको Tax में विशेष छूट का लाभ मिलता है.