Haryana News: हरियाणा में इन महिलाओं की बल्ले- बल्ले, इस योजना के तहत सरकार देगी पांच लाख रूपए
चंडीगढ़ :- हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किए जाने को लेकर ऐलान किया गया. जानकारी देते हुए बताया गया कि राज्य सरकार की तरफ से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली हरियाणवी प्रतिभाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.
8 मार्च को महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढाडा की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुरस्कारों को लेकर एक जरूरी मीटिंग का आयोजन किया गया था, इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती सुषमा स्वराज पुरस्कार हासिल करने वाली महिलाओं को ₹500000 की राशि दी जाएगी. हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है.
इन क्षेत्रो मे महिलाओं को दिए जाएंगे पुरस्कार
इस मौके पर हरियाणा सरकार की तरफ से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में गायन/ कला/ चिकित्सा/ समाज कल्याण/ सशक्तिकरण/ खेल आदि विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश का नाम रोशन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही सम्मान समारोह के दौरान श्रीमती सुषमा स्वराज पुरस्कार सहित अन्य श्रेणियां के पुरस्कार भी वितरित किए जाएगे. जिसमें इंदिरा गांधी /महिला सशक्तिकरण पुरस्कार/ कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार/ बहन शन्नो/ देवी पंचायती राज पुरस्कार के अलावा अन्य कई पुरस्कार भी शामिल है.