नई दिल्ली

Indian Railway: ट्रेन का टिकट लेने के लिए लंबी लाइन का झझट खत्म, अब QR कोड स्कैन करते ही झट से मिलेगा टिकट

नई दिल्ली :- हमारे देश में रेल नेटवर्क काफी बड़ा है. रेलवे की सहायता से देश का कोना-कोना आपस में जुड़ा हुआ है. भारतीय नागरिकों को भी रेल यात्रा करना काफी सुगम लगता है. रेल से सफर करना सुविधाजनक तो होता ही है इसी के साथ-साथ यह किफायती भी होता है. Indian Railway की तरफ से भी अपने यात्रियों को कई तरह की सुविधा प्रदान की जा रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

railway

रेलवे ने शुरू की नई पहल

यात्रियों की परेशानियों को कम करने के लिए रेलवे समय-समय पर नई नई Technology शामिल करता रहता है. इसी के चलते हाल ही में भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों पर जनरल टिकट के लिए ATVM ( Automatic Ticket Vending Machine) की शुरुआत की है. इस पहल से यात्रियों को टिकट काउंटर्स पर लंबी लाइन और भीड़भाड़ से राहत मिलेगी.

28 स्टेशनों पर शुरू की गई नई सुविधा

वे अपने Smart Card  या यूपीआई QR कोड (UPI QR Code) का इस्तेमाल करके आसानी से टिकट ले पाएंगे. इस सुविधा की शुरुआत लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों सहित उत्तर रेलवे के 28 स्टेशनों पर की गई है. यह कदम रेलवे की सेवाओं को और अधिक यात्री-अनुकूल बनाने की दिशा में एक अहम पहल है. इस नए कदम ने जनरल टिकट लेने वाले यात्रियों की समस्या सुलझा दी है.

सफर के दौरान बचेगा समय

अब वे QR कोड को स्कैन करके अपने मोबाइल Device का इस्तेमाल करके बिना किसी हिचकिचाहट के टिकट ले सकते हैं. इससे सफर के दौरान आपका समय भी बचेगा और टिकट काउंटर पर भीड़ कम होगी. पूर्व मध्य रेल के CPRO वीरेंद्र कुमार ने बताया कि  एटीवीएम के जरिये टिकट खरीदना न सिर्फ आसान है बल्कि यह टिकटिंग प्रक्रिया को और भी सुलभ बनाता है. यात्री चाहें तो खुद टिकट बना सकते हैं या जरूरत पड़ने पर तैनात एटीवीएम फैसिलिटेटर की सहायता से भी टिकट खरीद सकते हैं.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button