Hisar News: हिसार जिले को CM मनोहर लाल का बड़ा गिफ्ट, अब 2000 रूपए प्रति गज से हिसाब से मिलेगा मलिकाना हक
चंडीगढ़, Hisar News :- यदि आप भी हरियाणा के हिसार जिले में रहते हैं तो आज के यह खबर आपके लिए है. हरियाणा कैबिनेट मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से कई बड़े फैसलों पर मोहर लगाई गई. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं. इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर के तरफ से हिसार के चार गांव ढंढुर, पीरांवली, झिरी और बबरान मे रहने वालों को आवासीय भूमि या फिर भूखंडो का मालिकाना अधिकार देने वाली नीति को भी मंजूरी दे दी गई है.
इस प्रकार मिलेगा मालिकाना हक
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस नीति के तहत 31 मार्च 2023 तक सरकारी पशुधन फार्म, हिसार से संबंधित 1873 कनाल 19 मरला भूमि पर निर्मित आवास वाले मालिक स्वामित्व अधिकार के लिए भी पात्र होने वाले हैं. जिन भी निवासियों की तरफ से 250 वर्ग गज तक की भूमि पर निर्माण किया गया है, उन्हें ₹2000 प्रति गज के हिसाब से शुल्क देना होगा. उसी के बाद उन्हें मालिकाना हक मिलेगा. इसी प्रकार जिन लोगों ने ढाई सौ वर्ग गज से लेकर एक कनाल तक के क्षेत्र में निर्माण किया है, उन्हें ₹3000 प्रति गज का भुगतान करने पर मलिकाना हक मिलेगा.
इस प्रकार आमंत्रित किए जाएंगे आवेदन
परिवार पहचान आईडी पत्र पात्र लाभार्थियों की पहचान के लिए भी एकमात्र दस्तावेज के रूप में काम करने वाला है. अतिरिक्त उपायुक्त हिसार की अध्यक्षता में पांच सदस्य समिति दावेदारों से आवेदन आमंत्रित करके उनकी जांच करेंगे. साथ ही सक्षम प्राधिकारी के समक्ष प्रस्ताव भी प्रस्तुत करेंगे. अंतोदय सरल पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन मांगे जाएंगे.