HKRN को लेकर आई बड़ी अपडेट, एक लाख 18 हजार 880 युवाओं को मिले जोइनिंग लेटर
चंडीगढ़ :- हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की छठी बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव संजीव कौशल की तरफ से निर्देशित किया गया हैं कि जिन कर्मियों को अब तक HKRN पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है, उनके लिए एक Final Chance दिया जाए. ऐसा करने से Portal पर दर्ज न होने वाले कर्मियों को भी लाभ मिल पाएगा.
1 लाख 18 हज़ार 880 युवाओं को दिए गए जॉइनिंग लेटर
उन्होंने कहा कि निगम की ओर से लिए जाने वाले Charges की एक Copy वित्त विभाग को जरूर भेजी जाए.उन्होंने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिये एक लाख 18 हजार 880 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए है. इसमें अनुसूचित जाति के 32,189, पिछड़े वर्ग के 29,288 तथा सामान्य वर्ग के 44,270 युवा लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक जारी किए गए Joining Letters में SC वर्ग के 30.43 प्रतिशत,BC वर्ग के 27.69 प्रतिशत तथा सामान्य वर्ग के 41.86 प्रतिशत युवा शामिल हैं.
1-3 श्रेणियां में विभाजित कर निर्धारित की गई सैलरी
अब तक एक लाख 5,747 मेन पावर को पोर्ट किया गया है व 13,138 फ्रेश Manpower को नियुक्ति मिली है. इसके अलावा, राज्य के सभी जिलों को Category एक से तीन तक विभाजित कर सैलरी तय की गई है. मुख्य सचिव ने कहा कि निगम नें 1 लाख 10 हजार 814 युवाओं का EPF व 86 हजार 215 युवाओं को ESI लाभ के लिए Verification भी कर ली है.
Sir mere pas kb ayega msg gareeb ko lgao sir job gareeb bacho ko jrurt h sir nokari ki
Sir plc
Mere pas msg kb ayega sir plc jldi kijiye