Gurugram News: द्वारका एक्सप्रेसवे का कार्य लगभग हुआ पूरा,11 मार्च से फर्राटे भरेंगे वाहन
गुरुग्राम, Gurugram News :- दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए अब दिल्ली के महिपालपुर में शिव मूर्ति के सामने से ही गुरुग्राम में खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक तक द्वारका एक्सप्रेसवे को बनाया जा रहा है. जानकारी देते हुए बताया गया कि इस दो भागों में बांटा गया है, ताकि बेहतर तरीके से इसके निर्माण का कार्य पूरा हो सके. गुरुग्राम भाग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जिसका शुभारंभ भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को करने वाले हैं. इसके विपरीत, दिल्ली भाग में टनल का निर्माण कार्य लगभग 10% ही बचा हुआ है.
तेजी से किया जा रहा है द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य
यह देश का सबसे अनूठा एक्सप्रेसवे होने वाला है, अभी तक देश के भीतर कहीं भी सिंगल पिलर पर आठ लाइन का एक्सप्रेसवे नहीं है. पूरा प्रोजेक्ट तैयार होने के बाद दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर 30% से अधिक ट्रैफिक का दबाव कम हो सकता है. दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के ऊपर पिक ओवर के दौरान ही नहीं, बल्कि 24 घंटे ट्रैफिक का भारी दबाव है. आप इस बात का इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि सिरहौल बॉर्डर से प्रतिदिन 3.5 लाख से ज्यादा वाहन गुजरते हैं. सुबह 8:00 से 11:00 तक एवं शाम 5:00 से रात 9:00 के दौरान एक्सप्रेसवे पर वाहन रेगने को मजबूर हो जाते हैं अर्थात् ज्यादा ट्रैफिक होता है.
टोटल होगी 29 किलोमीटर लंबाई
द्वारका एक्सप्रेसवे की लंबाई केवल 29 किलोमीटर ही है, यह देश का सबसे छोटा एक्सप्रेस वे होगा. इसके निर्माण पर तकरीबन 9000 करोड रुपए से ज्यादा खर्च होने के अनुमान है. इसका 18.9 किलोमीटर हिस्सा गुरुग्राम में और बाकी 10.1 हिस्सा दिल्ली में पड़ता है. गुरुग्राम के दोनों भागों में निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी नामक निर्माण कंपनी के पास है. वही दिल्ली इलाके के दोनों भागों की जिम्मेदारी जयकुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड नामक निर्माण कंपनी के पास है. दिल्ली इलाके में पहला भाग गुरुग्राम- दिल्ली सीमा से बिजवासन तक लगभग 4.2 किलोमीटर का है.