शिक्षा जगत

KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा 1 के लिए 1 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, यहाँ से चेक करें आयु सीमा व अन्य डिटेल्स

नई दिल्ली, KVS Admission 2024 :- केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की तरफ से शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए कक्षा 1 में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में घोषणा कर दी गई है. कक्षा 1 में एडमिशन के लिए Registration की प्रक्रिया 1 अप्रैल से सुबह 11 बजे शुरू होगी.  जिसके बाद अभिभावक अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स- kvsagathan.nic.in और kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

kvs

हर Section अलग Tab के तहत Design

Notification के अनुसार एडमिशन का पत्र पांच खंडों में बांटा किया गया है. हर एक को एक अलग टैब के तहत Design किया गया है. इसमें विभिन्न अनुभाग/टैब शीर्षक बनाएं गए है. पैरेंट्स कों इन Tab में बेसिक जानकारी जैसे- माता-पिता का विवरण, स्कूलों की पसंद, दस्तावेज़ Upload करें, घोषणा और Submit करना होगा. अभिभावकों कों ध्यान रखना होगा कि संगठन में आवेदन को तब तक Submit नहीं माना जाएगा, जब तक उन्हें Online प्रवेश पोर्टल से आवेदन सबमिशन Code नहीं मिलेगा.

8 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए बच्चों की आयु

सिंगल गर्ल चाइल्ड केटेगरी में प्रवेश के लिए पैरेंट्स को संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी Upload करनें होंगे. केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में एडमिशन के लिए बच्चों की उम्र 6 साल होना अनिवार्य है. आयु की गणना 31 मार्च 2024 से होगी. वहीं, बच्चे की उम्र 8 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.  नए एडमिशन में SC वर्ग के लिए 15 फीसदी, ST वर्ग के लिए 7.5 फीसदी और OBC के लिए 27 फीसदी सीटें Reserve रहेंगी.

होने चाहिए कुछ जरूरी Documents

आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए जिनमें एक वैलिड मोबाइल नंबर, एक वैध ईमेल, बच्चे की एक डिजिटल फोटो या स्कैन की गई तस्वीर (अधिकतम 256KB आकार की JPEG फ़ाइल), बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की एक स्कैन कॉपी (अधिकतम 256KB आकार की JPEG या PDF फ़ाइल), अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत आवेदन कर रहे हैं तो सरकारी प्रमाण पत्र, माता-पिता/दादा-दादी का स्थानांतरण विवरण जिनकी सेवा क्रेडेंशियल का इस्तेमाल आवेदन में किया जाएगा इत्यादि शामिल है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button