Mukhyamantri Vivah Shagun Yojna: शादी के बाद इस योजना में करवाए ऑनलाइन पंजीकरण, अकाउंट में आएंगे 71 हजार रूपए
कैथल :- हरियाणा सरकार के द्वारा बालिका हत्या पर रोक लगाने के लिए महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई गई है. Daughter के जन्म के समय से ही परिवार वालों को उसकी शिक्षा से लेकर विवाह तक की चिंताएं सताने लगती है. सरकार ने बेटी के परिवार वालों की इस चिंता को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना (Mukhyamantri Vivah Shagun Yojna) चलाई है, जिसके तहत बेटियों की शादी के समय सरकार द्वारा शगुन के रूप में कुछ राशि दी जाती है.
ई दिशा पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन
ADC डॉ. बलप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना काफी महत्वकांक्षी Scheme है. इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक परिवारों को सबसे पहले ई- दिशा Portal पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. Portal पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद बेटी की शादी के दौरान 71,000 रुपये शगुन के रूप में अनुदान दिए जाते हैं. इस योजना का लाभ के लिए इच्छुक पात्र को विवाह होने के 6 महीने के अंदर- अंदर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है.
योजना के तहत दिए जाएंगे 71,000 रुपये
बेटी के विवाह को 6 महीने होने से पहले ई- दिशा केंद्र पर जाकर https:/shaadiedisha/govt.in पर Online रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद लड़की के माता- पिता को यह अनुदान दिया जाता है. इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, BPL मे शामिल परिवारों, विधवाओ, अनाथ बच्चों को 71,000 रुपये के रूप में अनुदान दिया जाता है. इसके अलावा जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1,80,000 से कम है उनको इस योजना के तहत 51 हजार रुपए दिए जाते हैं.
40% दिव्यांग को दिए जाएंगे 31,000
ADC डॉ. बलप्रीत सिंह ने बताया कि विवाह शगुन राशि के लिए विभिन्न वर्गों को अलग- अलग बांटा गया है. इन वर्गों के हिसाब से अलग- अलग अनुदान दिया जाता है. विवाहित युगल 40% या इससे ज्यादा दिव्यांग है तो 51,000, रूपये पति- पत्नी में से एक जन 40% या इससे अधिक दिव्यांग की श्रेणी में आता है तो 31,000 रूपये दिए जाते हैं. वहीं अनुसूचित और विमुक्त जाति के परिवार जो BPL में शामिल नहीं है, और उनकी वार्षिक आय 1.80 लाख से कम है उनको 31,000 रुपये और BPL सूची में शामिल सामान्य व पिछड़े वर्ग के परिवारों को 31,000 रूपये का अनुदान दिया जाता है.