Haryana News: हरियाणा सरकार की ई लाइब्रेरी युवाओं के लिए बनी वरदान, टोहाना के 10 युवाओं का सरकारी नौकरी में चयन
टोहाना, Haryana News :- हरियाणा सरकार के द्वारा कुछ समय पहले ए – लाइब्रेरी योजना को लागू किया गया था. इसके अंतर्गत शहरों में सरकारी लाइब्रेरी खोली गई थी. इसी कड़ी में टोहाना के गांव डूलेट में भी एक लाइब्रेरी खोली गई थी, जिसमें पढ़कर 10 युवाओं ने सरकारी नौकरी हासिल कर ली है. सरकार को इस लाइब्रेरी का परिणाम बहुत ही बढ़िया मिला है.
पंचायत मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में पहली लाइब्रेरी गांव डुलेट में खोली गई थी जो पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project) थी. ग्रामीणों के अनुसार इस लाइब्रेरी के बनने के बाद सैकड़ो की संख्या में युवा यहां पढ़ाई करने आते हैं. सरपंच प्रतिनिधि सुखविंदर गिल ने कहा कि गांव में विकास कार्य के लिए वह पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हैं.
सरकारी योजनाओं का छात्रों को मिला लाभ
सरकारी नौकरी में चयनित हुए एक युवा मुकेश कुमार ने बताया कि इस लाइब्रेरी में पढ़ाई करके आज उन्हें सरकारी नौकरी मिल गई है. मुकेश ने बताया कि उसने ग्रुप सी का पेपर भी पास किया है, जिसमें उसके इंस्पेक्टर लेवल पर ज्वाइन (Join) होने की उम्मीद है.लाइब्रेरी में शिक्षा ग्रहण करने वाले अन्य छात्र भी यूपीएससी तक की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि यहां लाइब्रेरी में पढ़ाई करके वह परीक्षा पास कर लेंगे. पहले उन्हें लाइब्रेरी जाने के लिए शहर जाना पड़ता था, परंतु अब गांव में लाइब्रेरी खुलने से उनका समय तथा पैसा दोनों ही बच रहे हैं. अतः वह सब सरकार तथा पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के आभारी हैं.