Haryana News: UPSC में 9वीं रैंक बने IAS फिर नौकरी छोड़ बने हरियाणा के नेता, जानें बृजेंद्र सिंह की पूरी कहानी
हिसार, Haryana News :- जैसा की आपको पता है कि जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले ही बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. खबरें सामने आ रही थी कि अब की बार पार्टी उनके टिकट काटने के मूड में थी, इससे पहले ही उन्होंने इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन करने का मूड बना लिया है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि बृजेंद्र सिंह कौन है और वह किस प्रकार राजनीति में आए.
कौन है बृजेंद्र सिंह
बृजेंद्र सिंह का जन्म 13 may 1972 को हरियाणा में हुआ था और उनके पिता वीरेंद्र सिंह एक राजनेता है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बृजेंद्र सिंह आईएस थे, परंतु इन्होंने अपनी इच्छा से सेवानिवृत्ति लेकर राजनीति ज्वाइन कर ली. वह तकरीबन 21 सालों तक हरियाणा में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्य करते रहे.
इस प्रकार राजनीति मे हुए शामिल
इन्होंने अपनी पढ़ाई सन 1992 में सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली से BA हिस्ट्री से की और आगे की पढ़ाई जवाहर नेहरू यूनिवर्सिटी से पूरी की. बृजेंद्र सिंह ने किंग्स कॉलेज लंदन से सार्वजनिक नीति और प्रबंधन में एमएससी भी की. इनका पैतृक गांव हरियाणा के जींद जिले में उचाना के पास दुमरखान कला है और यह जाट समुदाय से संबंध रखते हैं. इनके पिता पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री रहे है वहीं, इनकी मां प्रेमलता सिंह हरियाणा में विधानसभा की सदस्य रह चुकी है.