अब PM स्वनिधि योजना से बिना गारंटी ले सकते हैं 50000 रुपए, छोटे दुकानदारों के लिए स्कीम बनी वरदान
नई दिल्ली, PM Svanidhi Yojana :- कोरोना कल के दौरान रोजमर्रा का काम करने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई थी. जिन लोगों का चूल्हा रोज की कमाई पर निर्भर करता है, ऐसे लोगों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 1 जून 2020 को पीएम आत्मनिर्भर निधि योजना शुरू की थी. इस योजना के अंतर्गत छोटे दुकानदारों तथा रेहडी – पटरी वालों को कवर किया गया था.
PM स्वनिधि योजना
हरियाणा में इस योजना के तहत डेढ़ लाख से अधिक स्ट्रीट वंडर्स को अपना रोजगार शुरू करने में मदद मिली है. इससे उनके जीवन में गुणात्मक सुधार आया है. इस योजना का लाभ उठाकर लोग आत्मनिर्भर बने हैं. योजना का लाभ उठाने में पुरुषों का हिस्सा 73% तथा महिलाओं की संख्या 27% बताई जा रही है.
स्ट्रीट वंडर्स के लिए लोन
केंद्रीय आवास तथा शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा PM स्वनिधि योजना के प्रभाव का मूल्यांकन करने के लिए कराए गए सर्वे के अनुसार 10,000 की पहली किस्त से प्रत्येक लाभार्थी को औसतन 23,460 की अतिरिक्त वार्षिक आय हुई. सर्वेक्षण में शामिल 95% लोगों के लिए पीएम समृद्धि ऋण उनका पहला बैंक ऋण था. इसमें से कुछ लोगों का कहना है यह उनका पहला व्यावसायिक लोन था.
लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य है.
- पहचान पत्र तथा आधार कार्ड
- आवेदक क्या काम करता है, उसकी पूरी जानकारी
- पैन कार्ड
- बैंक में सेविंग खाता
- आय स्रोत
ऐसे करें आवेदन
स्कीम में आवेदन करने के लिए आप नजदीकी सरकारी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं.आवेदन फार्म के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज भी लगाने है. इसके बाद फॉर्म और आपके काम की जांच की जाएगी. सब कुछ सही मिलने पर आपके नाम पर लोन जारी कर दिया जाएगा. पहली किस्त में 10,000 रुपए का लोन दिया जाता है. इसे चुकाने पर दूसरी किस्त में 20,000 रुपए लोन के रूप में मिलेंगे. सही समय पर दूसरी किस्त भी चुकाने के बाद आपको तीसरी किस्त में 50,000 का लोन दिया जाता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि बैंक में केवल ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता हैं.