Haryana News: हरियाणा के किसान ने कर दिया कमाल, मेहनत और लगन से उगाई दो फीट 4 इंच लंबी अरबी
कुरुक्षेत्र :- आज की इस खबर में हम आपको हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के किसान रणधीर शयोकंद के बारे में जानकारी देने वाले हैं. कुरुक्षेत्र के सेक्टर 8 में रहने वाले प्रगतिशील किसान रणधीर ने अपने किचन गार्डन में दो फिट चार इंच लंबी अरबी की फसल तैयार करके एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक अरबी के पौधे का वजन 4 किलो से ज्यादा होता है, अब किसान की तरफ से अरबी की लंबाई और वजन को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया जाएगा, इसके लिए आवेदन भी कर दिया गया है.
हरियाणा के इस किसान के हो रहे हैं हर जगह चर्च
इससे पहले भी किसान रणधीर सब्जियों की अलग-अलग किस्म को लेकर 16 बार अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवा चुके हैं. कैथल जिले के गांव जाजनपुर में सालों से 20 एकड़ जमीन पर खेती करने वाले किसान रणधीर को शुरू से ही अलग-अलग किस्म की सब्जियां लगाने का शौक है और इस वजह से वह कई रिकॉर्ड भी बन चुके हैं. अपने इसी शोक की वजह से इन्होंने जुलाई 2001 में सब्जी के उत्पादन के लिए राष्ट्रीय अवार्ड/ राम बहादुर डॉक्टर रामधन सिंह अवॉर्ड/ सर छोटू राम अवार्ड/ देवीलाल अवार्ड आदि कई अवार्ड हासिल किए थे.
200 से ज्यादा बार हो चुके हैं सम्मानित
इसके अलावा, हरियाणा व पंजाब में भी अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें सब्जियों की किस्म उगाने पर 200 से ज्यादा बार इनको सम्मानित किया जा चुका है. रणधीर का कहना है कि अब सेक्टर 8 मकान नंबर तीन के सामने खाली पड़ी हुई जमीन पर किचन गार्डनिंग कर रही है. इसके साथ ही वह शाहाबाद में भी करीब तीन एकड़ जमीन पर सब्जियां उगा रहे है. उन्होंने कहा कि किचन गार्डनिंग में अभी हाल ही में अरबी की फसल लगाई गई और एक अरबी की लंबाई 2 फीट 4 इंच नापी गई है, एक अरबी का वजन 4 किलो से ज्यादा दर्ज किया गया है.