Haryana News: हरियाणा में सियासी घमासान जारी, अब पूर्व CM मनोहर लाल ने विधायक पद से दिया इस्तीफा
चंडीगढ़, Haryana News :- मंगलवार को लिए गए भाजपा के फैसले ने सभी को चौका दिया है. भाजपा ने जेजेपी के साथ गठबंधन तोड़ते हुए नायब सिंह सैनी को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बना दिया है. आपको बता दे कि नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र से सांसद तथा भाजपा अध्यक्ष थे. नायब सिंह सैनी के साथ पांच मंत्रियों कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, रणजीत सिंह चौटाला, जेपी दलाल तथा डॉक्टर बनवारी लाल ने भी शपथ ग्रहण की है . अभी भाजपा के मंत्रिमंडल में कोई नया चेहरा देखने को नहीं मिला है.
मनोहर लाल का विधायक पद से इस्तीफा
मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल ने अब करनाल विधानसभा सीट से भी इस्तीफा दे दिया है. इस बात की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा में की है. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व में उन्हें नई जिम्मेदारी देने के लिए कहा है. हाईकमान से उन्हें जो भी दायित्व दिया जाएगा उन्हें सहर्ष स्वीकार है. हमारी पार्टी ने हमेशा जनता के हित में कार्य किए हैं. राज्य में हुए नए बदलाव से मैं खुश हूं. जल्द ही हरियाणा प्रदेश को अपना नया अध्यक्ष भी मिलेगा.
जेजेपी से गठबंधन तोड़ने का कारण
बताया जा रहा है कि पिछले 1 साल से भाजपा तथा जेजेपी का गठबंधन तोड़ने की कशमकश चल रही थी. गठबंधन की सरकार के कार्यकाल में ही शराब तथा रजिस्ट्री घोटाला हुआ था, जिसे लेकर विधानसभा में कई बार हंगामा हो चुका है . जानकारी के लिए आपको बता दे कि यह दोनों महत्वपूर्ण विभाग दुष्यंत चौटाला के पास थे. विपक्ष ने कई बार उन पर आरोप लगाए, परंतु बीजेपी चुप रही. पार्टी के कई विधायक भी जेजेपी के साथ गठबंधन से नाराज थे. पार्टी प्रभारी विप्लव कुमार देव ने भी कई बार इस बात के संकेत दिए थे कि भाजपा राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेगी तथा किसी के साथ गठबंधन में नहीं रहेगी.