नई दिल्ली

Paytm यूजर्स को RBI की बड़ी राहत, अब बंद नहीं होंगे UPI पेमेंट

नई दिल्ली :- 31 जनवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने Paytm पेमेंट बैंक की ज्यादातर सर्विसेस पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था. RBI की डेडलाइन 15 मार्च को समाप्त हो रही है. RBI ने सख्ती दिखाते हुए बताया था कि यदि पेटीएम को अपनी UPI सर्विस को जारी रखना है तो उसे किसी और बैंक से Link करना होगा. इसके लिए अब पेटीएम को NPCI  से License मिल गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

paytm

डेडलाइन खत्म होने से पहले पेटीएम को मिली राहत 

वहीं चार बैंकों के साथ पेटीएम ने समझौता कर लिया है. 15 March की Deadline खत्म होने से पहले पेटीएम को बड़ी राहत मिली है. पेटीएम को NPCI नें गुड न्यूज दी है. एनपीसीआई ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications Limited (OCL) को यूपीआई के तौर पर थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर के रूप में हरी झंडी दे दी है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने मल्टी-बैंक मॉडल के तहत थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में UPI सर्विसेज देने के लिए ये स्वीकृति दी है.

चार Bank होंगे Paytm के Partner Bank

इसके लिए चार बैंक Paytm के पार्टनर बैंक यानी पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) के तौर पर काम करेंगे. NPCI से मिली हरी झंडी का फायदा पेटीएम यूजर्स को होगा. अब पेटीएम के यूजर्स और मर्चेंट यानी की व्यापारी बिना किसी बाधा के पेटीएम ऐप से यूपीआई ट्रांजैक्शन कर पाएंगे. पेटीएम ने यूपीआई सर्विस को जारी रखने के लिए चार बैंकों के साथ समझौता किया है. थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के लिए पेटीएम ने एक्सिस बैंक, HDFC बैंक , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक के साथ हाथ मिलाया है.

@Paytm हैंडल को किया जाएगा यस बैंक पर Redirect

इन बैंकों के साथ पेटीएम की यूपीआई सर्विस चलती रहेंगी. ये चारों बैंक पेटीएम के पीएसपी ( Payment System Provider) के तौर पर काम करेंगे. एनपीसीआई के अनुसार यस बैंक वन97कम्युनिकेशन के लिए मौजूदा और नए यूपीआई मर्चेंट्स एक्वायरिंग बैंक के तौर पर काम करेगा. @Paytm हैंडल को यस बैंक पर Redirect किया जाएगा. NPCI ने पेटीएम को अपने सभी मौजूदा हैंडल और मैंडेट्स को नए PSP बैंकों में शीघ्र अति शीघ्र माइग्रेट करने को कहा है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button