Haryana News: हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों की हो सकती है पौ बारह, नए CM ने माँगा अनुबंध कर्मचारियों का ब्यौरा
चंडीगढ़ :- हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की तरफ से सभी प्रशासनिक सचिवों और विभाग अध्यक्ष को ग्रुप B, C और D मे पिछले 5 से 10 साल के दौरान कार्य कर रहे अनुबंध कर्मचारियों के बारे में तुरंत जानकारी के दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से एक लेटर जारी किया गया है, जिसमें मानव संसाधन शाखा को विशेष संदेशवाहक के जरिए एक सप्ताह के अंदर ही प्रासंगिक जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं.
हरियाणा के मुख्य सचिव ने लिखा प्रशासनिक सचिवों को जरूरी पत्र
इसके लिए निर्धारित प्रोफॉर्मा में 7 साल से ज्यादा परंतु 10 साल से काम की सेवा अवधि वाले अनुबंध कर्मचारियों के बारे में जानकारी मांगी गई है. इसी प्रकार ऐसे कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी मांगी गई है, जिनकी सेवा अवधि 5 साल से ज्यादा है परंतु 7 साल से कम है. इसके अलावा भी इस पत्र में ऐसे अनुबंधित कर्मचारियों को वर्गीकृत करने के लिए भी कहा गया है जिन्होंने ग्रुप B, C और D में 10 सालों से अधिक तक अनुबंध के आधार पर काम किया है.