Haryana News: हरियाणा पुलिस विभाग में बड़ा उलट फेर, देर रात 21 HPS अधिकारियों का ट्रांसफर
चंडीगढ़, Haryana News :- जैसा की आपको पता है कि जल्द ही लोकसभा चुनाव की तरीकों को लेकर भी बड़ा ऐलान हो सकता है. इससे पहले ही गृह विभाग की तरफ से हरियाणा पुलिस विभाग में एक बड़ा उलट फिर किया गया है, आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं. गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद की तरफ से जारी आदेश के अनुसार करनाल के एसपी शशांक कुमार सावंत और रेवाड़ी के एसपी दीपक सहारण को एक- दूसरे के स्थान पर बदल गया है. इसके अलावा, आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन को एसीपी पंचकूला लगाया गया है.
इन बड़े अधिकारियों की बदली गई ड्यूटी
प्रदेश सरकार की तरफ से 21 HPS (DPS) अधिकारियों को इधर से उधर किया गया. जानकारी देते हुए बताया गया कि इस लिस्ट में रामकुमार को शाहाबाद, अनिल कुमार पिहोवा, गुरमैल सिंह करनाल, ओमप्रकाश कुरुक्षेत्र, राजेंद्र सिंह झज्जर, जीत सिंह एसीपी सोनीपत, आर्यन चौधरी को भिवानी, मनोज कुमार घरौंडा, रणधीर सिंह नारायणगढ़, जोगेंद्र शर्मा एसीपी कालका, आशीष चौधरी एसीपी सोनीपत, अजायब सिंह नूंह, संजीव कुमार सिरसा, रजनीश कुमार रोहतक, रजत गुलिया एसीपी पंचकूला और सुभाष चंद्र को डीएसपी चरखी दादरी लगाया है. इसके अलावा भी मुख्यमंत्री के तौर एडीसी के तौर पर कार्य कर रहे एचपीएस हितेश यादव को CI मुख्यालय में एसपी, अतिरिक्त पुलिस ईआरएसएस हरियाणा में कार्य एसपीएस नूपुर बिश्नोई को SP IRSS हरियाणा, DSP भिवानी दीपक कुमार को डीएसपी सीआईडी में नियुक्त किया गया.