Haryana News: दुष्यंत चौटाला ने बताया गठबंधन टूटने का मुख्य कारण, बोले बुढ़ापा पेंशन को लेकर बिगड़ी बात
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कल शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. भाजपा से टूटे गठबंधन पर उन्होंने खुलकर अपनी बातें रखी, इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें गठबंधन में रहते हुए अपनी सभी घोषणाएं पूरी करवाई है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं 5 साल सांसद भी रह चुका हूं और मेरे हर पार्टी में दोस्त है. 4.5 साल का मेरा अनुभव काफी शानदार रहा, प्रदेश हित के लिए इस दौरान कई बड़े फैसले भी लिए गए.
क्या रही गठबंधन टूटने की मुख्य वजह
गठबंधन टूटने की बात पर उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम मनोहर लाल से मुलाकात भी हुई. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज वह भी उस पद पर तैनात नहीं है और मैं भी उस पद पर नहीं है. भले ही हम दोनों की उम्र में काफी अंतर हो, मेरे घर वालों ने इतने तो शिष्टाचार सिखाए है कि जब आपसी लड़ाई- झगड़ा ना हो, तो अच्छे से धन्यवाद करना चाहिए. यहां मैं उनका धन्यवाद करने ही आया हूं, हमने पिछले 4.5 साल गठबंधन की सरकार को चलाया और प्रदेश मे कई विकास कार्य किए है.
राजनीति के अंदर किसको फायदा होगा कुछ नहीं कहा जा सकता
वही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजनीति के अंदर किसको फायदा होगा और किसको नुकसान यह कहने वाले हम और आप कोई भी नहीं है. वॉटर यह फैसला करेंगे. पार्टी बनाने के बाद लोकसभा में 7 सीट पर 7 लाख वोट आए, विधानसभा में 15 फ़ीसदी से ज्यादा वोट आए. हम विधानसभा को ध्यान में रखते हुए ही चुनाव लड़ेंगे. जब दुष्यंत चौटाला से लोकसभा चुनाव सभी 10 सीटों पर लड़ने का सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया जा रहा है. जो भी पार्टी फैसला करेगी, उसके बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
यह रख रहे थे मांग
जब दुष्यंत से पूछा गया कि गठबंधन किसने तोड़ा, तो उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ हुई पिछली मीटिंग में हमने 5100 बुढ़ापा पेंशन करने की बात कही थी और हमने कहा था कि हम 10 की 10 सीट पर साथ देने को तैयार है. हमारे घोषणा पत्र में एक मांग पूरी नहीं हुई थी, विचार के लिए समय मांगा गया. सुबह मैंने इस्तीफा नहीं दिया, मुख्यमंत्री के इस्तीफा देते ही पूरी कैबिनेट ही भंग हो गई