Ayushman Card News: आयुष्मान कार्ड होल्डर के लिए बुरी खबर, अब प्राइवेट अस्पतालों में नहीं करवा सकेंगे मुफ्त इलाज
चंडीगढ़, Ayushman Card News :- यदि आप भी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत लाभ ले रहे थे, तो अब आपके लिए एक बुरी खबर सामने आई है. इस योजना के तहत प्रदेश के 575 निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा था, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से हरियाणा मे 15 मार्च रात 1:00 से आयुष्मान और चिरायु कार्ड के लाभार्थियों के इलाज की सुविधा को बंद करने का फैसला लिया गया है. इस दौरान जानकारी देते हुए बताया गया कि आईएमए ने आयुष्मान भारत के सीईओ को पत्र लिखकर बकाया 300 करोड रुपए की राशि जल्द जारी करने की मांग की है.
IMA की तरफ से पत्र लिखकर मांगा गया जवाब
IMA की तरफ से पत्र में स्पष्ट जानकारी दी गई है कि 16 मार्च से सभी निजी अस्पताल आयुष्मान और चिरायु कार्ड की सेवाएं बंद कर रहे हैं. आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर अजय महाजन की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि आयुष्मान भारत के सीईओ को पत्र लिखा गया है, इससे पहले 29 फरवरी को भी पत्र लिखकर समस्या के बारे में जानकारी दी गई थी, परंतु अभी तक भी उन पर कोई भी बड़ा फैसला नहीं लिया गया है. ऐसे में आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में रोष है.
30 मार्च तक का दिया गया समय
संगठन 30 मार्च तक स्थिति की समीक्षा करेंगे, उसके बाद ही आगे कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा. सरकार की तरफ से चलाई जा रही आयुष्मान चिरायु योजना का लाभ उन परिवारों को मिलने वाला है, जिनकी वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र में 180000 रुपए तक है. प्रदेश मे वित्त वर्ष 2024-25 में इसका विस्तार भी किया गया. जिनकी आय 3 लाख से ₹6 लाख रुपए है, वे लोग ₹4000 के वार्षिक योगदान का भुगतान करके भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.