Hisar News: होली से पहले किसानों के लिए आई अच्छी खबर, इस दिन से सरकार शुरू करेगी गेहूं और सरसों की खरीद
हिसार, Hisar News :- आज की यह खबर सुनकर किसान काफी खुश होने वाले हैं. बता दे कि सरकार की तरफ से प्रदेश भर में रबी सीजन की सरसों व गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर केंद्र अलॉट कर दिए गए हैं. जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए 414 केंद्र गेहूं, सरसों के लिए 104 केंद्र बनाए गए हैं. वही हिसार जिले की बात की जाए, तो इसमें सरसों की खरीद के लिए 13 और गेहूं की खरीद के लिए 26 सेंटर बनाई गए है. इन सेटरों पर गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी.
कब से शुरू होगी गेहूं और सरसों की खरीद
सरसों की खरीद 28 मार्च से शुरू होगी, वहीं गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू होगी. हैफेड ही नेफेड के लिए सरसों की खरीद करेगी. सरसों की खरीद को लेकर किसी प्रकार की कोई भी एजेंसी निर्धारित नहीं की गई है. ऐसे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, इन दिनों अनाज मंडी में सरसों की आवक भी शुरू हो गई है और सरसों में नमी की मात्रा ज्यादा है, अभी सरसों की सरकारी खरीद का समय बाकी है.
जिले में गेहूं और सरसों की खरीद के लिए बनाए गए सेंटर
गेहूं की खरीद के लिए जिले में आदमपुर, अग्रोहा, बालसमंद, बांडाहेड़ी, बरवाला, बास, दौलतपुर, घिराय, हांसी, हसनगढ़, हिसार, खांडाखेड़ी, खेड़ी जालब, कोथकलां, लोहारी राघो, नारनौंद, पाबड़ा, पेटवाड़, सरसौद, श्यामसुख, सिसाय, थुराना, उकलाना, कैमरी, राजली, मतलौडा आदि में सेंटर बनाए गए. वही सरसों की बात की जाए तो इसके लिए जिले में बास, हांसी, हिसार, लौहारीराघो, उकलाना, आदमपुर, बरवाला, अग्रोहा, घिराय, सिसाय, बालसमंद, खेड़ी लोहचब आदि मंडियों में खरीद सेंटर बनाए गए है.