HSSC News: अब नए सिरे से होगा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का गठन, हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने दी मंजूरी
चंडीगढ़, HSSC News :- अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का भी नए सिरे से पुनर्गठन किया जाएगा, इस बारे में जानकारी दी गई. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसकी मंजूरी भी प्रदान कर दी है. इसके लिए अध्यक्ष और 6 सदस्य की एक टीम बनाई जाएगी, आयोग के मौजूदा अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल 23 मार्च तक का है. जैसा की आपको पता है कि भोपाल सिं 15 मार्च को ही अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. वे पिछले लंबे समय से आयोग में ही रह रहे है, 6 साल तक सदस्य और 3 साल अध्यक्ष रहे.
जल्द हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का होगा पुनर्गठन
हरियाणा सरकार की तरफ से नए अध्यक्ष और सदस्यों का ऐलान करने के लिए मंडल आयुक्त को पत्र लिखकर 23 मार्च तक सिफारिशे भेजने को भी कहा गया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार की तरफ से अंबाला/ हिसार / रोहतक / करनाल/ फरीदाबाद और गुरुग्राम मंडल आयुक्त को पत्र भेजकर सिफारिसे भेजने के लिए कहा गया है. सरकार की तरफ से इस पत्र में लिखा गया है कि हरियाणा सरकार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में अध्यक्ष और 6 सदस्यों के पदों को भरना चाहती है.
उम्मीदवारों मे इन सभी योग्यताओं का होना है जरूरी
इसके लिए उम्मीदवार कम से कम ग्रेजुएट पास होना चाहिए, साथ ही उसके पास राज्य सरकार या फिर भारत सरकार में 10 साल से ज्यादा की सर्विस का रिकॉर्ड होना चाहिए, इसलिए आप अपने-अपने मंडल से पांच नाम की सिफारिश भेज सकते हैं. वही सिफारिश के साथ ही उम्मीदवारों का बायोडाटा, उम्र, क्वालिफिकेशन, प्रसिद्ध का फील्ड, सोशल एक्टिविटीज या अन्य कोई एक्टिविटी की भी जानकारी उपलब्ध करवानी होगी. यह सिफारिश से 23 मार्च तक संबंधित परफॉर्मा में भेजी जानी चाहिए