Haryana Lok Sabha Election: हरियाणा में इस बार लोकसभा चुनाव में होगी दो गुना सिक्योरिटी, गृह विभाग को भेजी पैरामिलिट्री फोर्स की 200 कंपनियां की डिमांड
चंडीगढ़, Haryana Lok Sabha Election :- जैसा की आपको पता है कि चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा के चुनावों को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. अबकी बार हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान दोगुनी सुरक्षा तनाती की योजना को लेकर विचार- विमर्श किया जा रहा है. इसके लिए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने राज्य के गृह विभाग को केंद्रीय बलों की 200 कंपनियों की डिमांड भेजी है. वही प्रदेश को पहले से ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 15 कंपनियां मिल चुकी है.
इलेक्शन्स को लेकर पुलिस ने भेजी 200 कंपनियो की डिमांड
स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान यही पुलिस का उद्देश्य है. पुलिस विभाग ने यह फैसला राज्य के करीब 2300 मतदान केदो पर चुनावों के दौरान गड़बड़ी होने की संभावना के बाद लिया है. बता दे कि इस पर फैसला हरियाणा राज्य चुनाव आयोग कमेटी की तरफ से ही लिया जाएगा. जब इस बारे में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल से बातचीत की गई तो उन्होंने भी इस बारे में जानकारी दी, कि उन्हें भी पुलिस की डिमांड की जानकारी मिली है, हालांकि वह अभी तक उनके पास नहीं आई है.
पिछली बार 95 कंपनियां की गई तैनात
उनके पास जब यह प्रस्ताव आएगा, तो उसके आधार पर टीम का गठन करके इस पर विचार विमर्श किया जाएगा. हरियाणा में साल 2019 में लोकसभा चुनाव में 95 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात थी. जब हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से पूछा गया कि पिछले बार जब 95 बलों की मांग थी, तो अबकी बार दोगुना से अधिक कंपनियों की मांग क्यों की जा रही है. इसके अतिरिक्त, चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस और होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया जाएगा. हरियाणा में अबकी बार कुल 19,812 मतदान बनाए जाएंगे, जिनमे 6224 शहरी और 13,588 ग्रामीण मतदान केंद्र शामिल है.