Haryana News: हरियाणा में नौकरी की राह ताक युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, आचार संहिता ऐसे होंगी भर्तियां
चंडीगढ़, Haryana News :- जैसा कि आप सब जानते हैं हरियाणा में चुनाव की घोषणा हो चुकी है. सभी राज्यों में लोकसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के कारण राज्य में आचार संहिता लागू हो चुकी है. ऐसे में युवाओं को चिंता सता रही थी कि उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा दी है उनके परिणाम आएंगे और उन्हें नियुक्ति दी जाएगी या नहीं. इस पर सरकार की तरफ से उन्हें राहत भरी खबर मिली है. जी हां आपको बता दे कि सरकार ऐसे युवाओं को निराश नहीं करेगी.
राज्य सरकार ने निकाला बीच का रास्ता
ऐसे सभी रुके हुए Result को घोषित कराने की प्रक्रिया को पूरी कराने के लिए प्रदेश सरकार ने बीच का रास्ता निकाल लिया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में ऐसे सीनियर प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति की जाने वाली है, जो भर्तियों के रुके हुए रिजल्ट जारी कराने में सहयोग करेंगे. इसके लिए HSSC और मुख्य सचिव कार्यालय में बातचीत होगी , जिसके बाद निर्वाचन विभाग की अनुमति से रिजल्ट जारी हो सकेंगे.
सीनियर अधिकारी को प्रशासक के रूप में दिया जाएगा दायित्व
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी भी अपना इस्तीफा दे चुके हैं. अध्यक्ष के इस्तीफा देने से युवाओं में चिंता बनी हुई है कि उनकी परीक्षाओं का परिणाम जारी किया जाएगा या नहीं. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विचार विमर्श के बाद यह व्यवस्था निर्धारित की गई है कि आयोग में नये Chairman की नियुक्ति तक किसी सीनियर अधिकारी को प्रशासक के रूप में दायित्व सौंपा जाएगा क्योंकि आचार संहिता लगने के कारण इस पद पर कोई राजनीतिक या संवैधानिक नियुक्ति नहीं हो सकती है.
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई गई है कमेटी
यह प्रशासनिक अधिकारी मुख्य सचिव कार्यालय और चुनाव आयोग के कार्यालय के बीच Bridge का काम करते हुए ऐसे सभी रिजल्ट जारी कराएगा, जो होने वाले हैं और हो सकते हैं. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने भी सरकार की इस व्यवस्था पर स्वीकृति जाहिर की है. उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक Committee बनाई गई है, जो Week में कम से कम से दो बार बैठकें करेगी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अपनी सिफारिशें भेजेगी.