Kaithal News: कैथल के साहिल को दिल से स्लाम, जिंदगी से जाते टाइम भी 4 लोगों को दे गया नया जीवनदान
कैथल, Kaithal News :- हरियाणा के कैथल जिले का साहिल मरते-मरते भी अन्य लोगों की मदद कर गया. यदि कोई इन्सान ऐसा काम कर जाए तों उसका नाम इतिहास के पन्नों में अमर हो जाता है. हरियाणा के कैथल का 20 वर्षीय साहिल ऐसा कुछ करके इस दुनिया से विदा ले गया है. साहिल ने अभी 12वीं कक्षा पास की थी. साहिल का कैथल के ढांड रोड पर Accident हो गया था, और PGI चंडीगढ़ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
Sahil नें दिया चार लोगों को जीवन दान
सिर में चोट लगने के कारण साहिल का दिमाग़ निष्क्रिय हो गया था और डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड (Brain Dead) घोषित कर दिया था. इसके बाद परिजनों ने साहिल के शरीर के अंग दान करने का निणर्य लिया. इसके बाद साहिल के शरीर के अंगों ने चार लोगों को नया जीवन दिया. साहिल का दिल चेन्नई के किसी मरीज़ के सीने में धड़क रहा है और अन्य तीन मरीज़ों को भी साहिल के अंगों से जीवनदान मिला है. साहिल के पिता ने बताया कि साहिल का एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद PGI में साहिल का इलाज चल रहा था.
पहले भी दानी स्वभाव का था साहिल
साहिल के पिता मजदूरी करते हैं. सिर में चोट लगने के कारण साहिल का दिमाग़ निष्क्रिय हो गया था, जिसको बचाया नहीं जा सका. उसके बाद साहिल के घर वालों ने उसके अंगों को दान करने का निर्णय लिया. परिवार के फैसले से चार लोगों को नया जीवन मिला है. साहिल के पिता ने बताया कि वह भी दानी स्वभाव का था. हर तीन महीने बाद रक्तदान करता था, ताकि किसी का जीवन बचाया जा सके.