Govt Scheme: केंद्र सरकार महिलाओं के बैंक अकाउंट में भेज रही है 5 लाख रुपये, 3 करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ
नई दिल्ली, Govt Scheme :- केंद्र सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. इन योजनाओं का उन्हें लाभ भी मिल रहा है. मोदी सरकार के कार्यकाल में महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए कई योजनाओं को शुरू किया गया. इन्हीं में से एक योजना है लखपति दीदी स्कीम, आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं. आपने भी इस स्कीम के बारे में कई बार सुना होगा. 1 फरवरी को बजट पेश करते हुए फाइनेंशियल मिनिस्टर ने इस स्कीम के बारे में जानकारी दी थी.
महिलाओ के लिए चलाई जा रही है यह खास योजना
केंद्र सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए चलाई जा रही इस स्कीम के तहत सरकार आपको एक लाख से 5 लाख रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है. लखपति दीदी स्कीम मे आपको बिना किसी ब्याज के लोन दिया जाता है. अब इस योजना के तहत लाभ लेने वालों की संख्या 3 करोड तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार की इस स्कीम में महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर सब रोजगार के योग्य बनाया जाता है, जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके. केंद्र सरकार की तरफ से 15 अगस्त 2023 को इस योजना की शुरुआत की गई थी.
इस प्रकार ले सकते है योजना का लाभ
अभी तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी योजना के तहत कामयाबी मिल चुकी है, 18 साल से 50 साल की महिलाएं इस स्कीम में आवेदन कर सकती है. इस स्कीम में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, बैंक कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, बैंक पासबुक और वैलिड मोबाइल नंबर आदि की आवश्यकता होगी. इस योजना के जरिए यदि आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपको लोन काफी आसानी से मिल जाएगा और इसके लिए आपको ब्याज का भी भुगतान नहीं करना होगा. साथ ही आपको कम खर्चे में इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलने वाली है.