Haryana News: हरियाणा बोर्ड दसवीं के साइंस सब्जेक्ट का पेपर लीक, इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा रद्द
भिवानी :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सभी सुरक्षा इंतजामों के बाद भी नकल माफिया बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक कर रहे हैं. मंगलवार को राज्य के 1416 केंद्रों पर दसवीं के विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित हुई. जिसमें पलवल के दो और नूंह एवं गुरुग्राम के एक-एक केंद्रों पर विज्ञान का Paper लीक हुआ. जिसके बाद बोर्ड प्रशासन ने इन चारों केंद्रों के विज्ञान विषय के पेपर को Cancel कर दिया व पूरे ड्यूटी Staff को ही रिलीव कर दिया है.
मंगलवार कों हुई विज्ञान की परीक्षा हुई लीक
इसके अलावा संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है. HBSE के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि नूंह, पलवल व गुरुग्राम से विज्ञान विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र Out होने की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बोर्ड के उड़नदस्तों नें मौके पर पहुंचकर एल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यूआर कोड व हिडन फीचर की मदद से पेपर वायरल करने वालों को पकड़ लिया. पेपर लीक होने के कारण नूंह के केंद्र कंट्री ग्रामर स्कूल नूंह-24, जिला पलवल के रावमावि अलावलपुर-2 व 3 के अलावा गुरुग्राम के परीक्षा केंद्र रावमावि हरचंदपुर पर मंगलवार को हुई विज्ञान विषय की परीक्षा को Cancel कर दिया गया है.
लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ दर्ज की गई FIR
अध्यक्ष नें बताया कि इसके अतिरिक्त संबंधित परीक्षार्थियों, पर्यवेक्षकों व फोटो खिंचने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई है. संबंधित स्टाफ को परीक्षा Duty में लापरवाही बरतने पर ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया है. परीक्षा केंद्र रावमावि, मांडीखेड़ा (नूंह) पर नियुक्त पर्यवेक्षक शालिम पीआरटी राप्रा पाठशाला जरगोली व मोहम्मद यूनुस पीआरटी राप्रा पाठशाला फिरोजपुर डाहर को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने की वजह से Duty से रिलीव कर दिया है. बोर्ड के अन्य उड़नदस्तों ने प्रदेशभर में नकल के 53 मामले दर्ज किए. मंगलवार को उड़नदस्तों ने 72 नकल के मामले दर्ज किए है.