Haryana News: हरियाणा में अब छुट्टी के दिन भी खुलेंगे सरकारी कार्यालय, कर्मचारियों की छुट्टी रद्द
चंडीगढ़, Haryana News :- रोहतक की एडीसी वैशाली सिंह की तरफ से विकास भवन स्थित सभागार में आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक जरूरी बैठक ली गई. इस मीटिंग के दौरान जिले के सभी विभाग अध्यक्षों को सख्त दिशा- निर्देश दिए गए. कहां गया कि सभी को अपने कार्यालय में चुनाव आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करना है और सभी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालय में किसी राजनीति इमेज या सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से युक्त कैलेंडर, बैनर इत्यादि ना लगे हो.
चुनावो के लिए ADC ने ली जरूरी मीटिंग
वैशाली सिंह ने कहा कि सभी विभाग अध्यक्ष अपने कार्यालय में कार्य कर रहे स्टाफ की अपडेट चुनाव कार्यालय में जल्द से जल्द भिजवाए. उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार 70% से अधिक दिव्यांग कर्मचारी को ही चुनाव के दौरान ड्यूटी मे छूट दी जा सकती है. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी केवल गंभीर बीमारी से पीड़ित कर्मचारियों के चिकित्सा सर्टिफिकेट जारी करें ऐसे निर्देश दिए हैं.
अधिकारियों को दिए गए ये दिशा निर्देश
अधिकारयों को विभाग की तरफ से सरकारी ईमेल आईडी तथा सोशल मीडिया अकाउंट को नियमित रूप से चेक करने और अपने मोबाइल फोन को ऑन करने के लिए कहा गया है. साथ ही अधिकारियों को निर्देश मिले है कि वह अपने कार्यालय में उपलब्ध उपकरणों जैसे कि कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, फैक्स मशीन इत्यादि को दुरुस्त रखें.