SBI Scheme: SBI की इस धांसू स्कीम ने जीता सबका दिल, केवल 25 हजार रुपये पर मिलता है 19 लाख का रिटर्न
नई दिल्ली, SBI Scheme :- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया हमारे देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. SBI की ओर से बहुत सारी स्मॉल सेविंग स्कीम चलाई जा रही हैं, जिनके जरिये लोगों को अच्छा खासा Return मिल रहा है. यदि आप भी निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम एसबीआई की एक शानदार स्कीम के बारे में जानकारी लेकर आए हैं. SBI की इस शानदार स्कीम में निवेश करके आपका पैसा Safe रहता है, तथा आपको अच्छा रिटर्न मिलता है.
25000 के निवेश पर मिलता है 10 लाख का रिटर्न
आज हम SBI की Mutual Fund Scheme के बारे में बात कर रहे हैं. इस Scheme में केवल 25 हजार रुपये का निवेश करने पर लगभग 10 लाख का रिटर्न मिलता है. यानि कि 9 लाख 58 रुपये रिटर्न के रूप में प्राप्त होते हैं. म्यूचुअल फंड होने के साथ में इसमें निवेश की रकम Constant नहीं रहती हैं. अगर मार्केट में किसी भी प्रकार का उतार-चढाव होता है तो निवेश की गई रकम पर इसका प्रभाव होता है.
इस प्रकार मिलता है रिटर्न
यदि इस मेग्नम मिडकैप फंड के एक साल के रिटर्न की बात करें तो इसमें 35.4 फीसदी का मिलता है वहीं 2 साल में 21.71 फीसदी का रिटर्न भी मिलेगा. वहीं 5 सालों में 21.44 फीसदी रिटर्न मिलेगा. स्कीम के एनएवी की बात करें तो आपको इसकी रेंज 200 रुपये बताई जाएगी. जिसका कुल Fund साइज 12555 करोड़ रुपये का होनें वाला है.
जानिए किस प्रकार मिलती है कितनी राशि
अगर हम Calculation से समझनें की कोशिश करें कि किस तरह से 25 हजार रुपये का निवेश करने पर 9 लाख 58 रुपये की रकम मिलती है, तों यदि आप भी 25 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो अब ये फंड रिटर्न History को देखते हुए 20 फीसदी मान के चलते हैं. इस रिटर्न पर आपको Fix रकम नहीं मिलती है. यह आपके आने वाले समय में 20 फीसदी से ज्यादा भी हो सकता है. SBI म्यूचुअल फंड स्कीम में 25,000 रुपये का निवेश करेंगे तो आपको 19 लाख से भी ज्यादा का रिटर्न मिलेगा.