Weather News: इस बार होली पर है जमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
चंडीगढ़, Weather News :- जैसा की आपको पता है कि जल्द ही होली का पर्व आने वाला है, अबकी बार हरियाणा में होली पर बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. मौसम विभाग की तरफ से मौसम को लेकर पूर्वानुमान भी जारी किया गया है, जिसके अनुसार चार जिलों में अलर्ट जारी रहने वाला है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार पंचकुला, अंबाला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में बारिश हो सकती है.
कैसा रहेगा हरियाणा मे मौसम
साथ ही अन्य जिलों में भी बादलवई देखने को मिल सकती है, पिछले 15 दिनों से रात और दिन तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है, दिन का सामान्य तापमान डिग्री सेल्सियस के आसपास और रात का तापमान 11 डिग्री के आसपास बना हुआ है. हालांकि अभी भी रात का तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम बना हुआ है, वही यमुनानगर जिले में सबसे कम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
होली से पहले हो सकती है तापमान में वृद्धि
मौसम विशेषज्ञों का कहना है की होली से पहले दिन तापमान में हल्की वृद्धि देखने को मिल सकती है, इसकी मुख्य वजह है कि दिन में तेज धूप और हवा के नहीं चलने की वजह से दोपहर में एक दो डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. इसके विपरीत, रात के समय तापमान में कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है.