Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से AAP में मचा हाहाकार, अब ये दिग्गज संभालेगा लोकसभा चुनाव का जिम्मा
नई दिल्ली, Arvind Kejriwal News :- पूरे देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही दिल्ली की आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. जी हां दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी Party के लिए एक बड़ा झटका है. ऐसे में अब लोकसभा चुनाव अभियान की जिम्मेदारी पार्टी के बड़े चेहरों भगवंत मान, आतिशी, सौरभ भारद्वाज पर आएगी.
आप सांसद राघव चड्ढा की सर्जरी के लिए गए ब्रिटेन
AAP सांसद राघव चड्ढा अपनी आंख की सर्जरी करवाने के लिए ब्रिटेन गए है. ऐसे में इस बार वह भी पंजाब में चुनाव अभियान में शामिल नहीं हो सकेंगे. शराब नीति घोटाला मामले में ई.डी. की तरफ से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर निशान साधा है. उन्होंने ईडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईडी BJP की राजनीतिक टीम है.
मार्च की शुरुआत से ही चुनावी अभियान हुआ शुरू
आम आदमी पार्टी पंजाब और चंडीगढ़ की 14 सीटों पर अकेले ही बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेगी. दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने अधिकतर विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस और आप ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया था. हालांकि पंजाब कांग्रेस के बड़े नेता गठबंधन के समर्थन नहीं थे. मार्च शुरू होने के साथ ही पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ‘संसद च वी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब ते वधेगी शान’ स्लोगन से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है.
इन लोगों को माना जा रहा है टिकट का प्रबल दावेदार
पार्टी में होशियारपुर लोकसभा हलके के लिए कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा व हाल ही में कांग्रेस से आए डा. राजकुमार चब्बेवाल, लुधियाना से सरबजीत कौर माणुके व उद्योगपति राजेश तांगड़ी, आनंदपुर साहिब से पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मालविंद्र कंग व नरिंद्र सिंह शेरगिल, गुरदासपुर से रमन बहल व कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क और फिरोजपुर से गोल्डी बहल व चरणजीत सिंह को Ticket का दावेदार कहा जा रहा है.