KCC News: अब किसानों को मात्र 10 से 15 मिनट में मिल जाएगा लोन, शुरू हुई ये शानदार योजना
नई दिल्ली, KCC News :- जैसा की आपको पता है कि केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, इनमें से एक योजना किसान क्रेडिट कार्ड भी है. इस योजना के जरिए देश में किसानों को कृषि में निवेश के लिए आवश्यक पूंजी उपलब्ध करवाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड KCC पर बैंक से लोन उपलब्ध करवाता है. इस लोन की खास बात यह है कि इसमें ब्याज बेहद ही कम दरों पर लगता है. ऐसे में अधिकतर किसानों की तरफ से सरकार की इस योजना का लाभ उठाया जाता है.
अब किसानों को मात्र 10 से 15 मिनट में मिल जाएगा लोन
अब लोन लेने की प्रक्रिया को पहले से भी आसान कर दिया गया है. अब किसान मात्र 10 से 15 मिनट में ही लोन का लाभ ले सकते हैं, आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत के साथ-साथ एर्गी स्टेक योजना को भी शुरू कर दिया गया है. इस योजना के जरिए किसानों को कुछ ही मिनट में लोन की सुविधा मिल जाएगी.
UP मे शुरू हुई यह स्पेशल योजना
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना को अभी सरकार की तरफ से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है, यदि यह सफल होता है तो इसे पूरे देश में भी लागू किया जा सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की महत्वपूर्ण डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (एग्री स्टेक योजना) जनपद फर्रुखाबाद में शुरू हो गई है. इसके साथ ही फर्रुखाबाद देश का पहला ऐसा जनपद बन गया है, जहां से इस योजना को शुरू किया गया है. वही जन समर्थ पोर्टल के जरिए डिजिटल स्वीकृत किसान क्रेडिट कार्ड KCC बनाना भी शुरू हो गए हैं.