HP Jobs: रेड क्रॉस में निकली चपरासी व अन्य पदों पर डायरेक्ट भर्ती, दसवीं पास करे आवेदन
जॉब डेस्क, HP Jobs :- अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. आज हम आपके लिए जॉब संबंधित अपडेट लेकर आए हैं. आपको बता दे कि DDRC Kullu की तरफ से रेडक्रॉस कुल्लू वैकेंसी जारी की गई है. इच्छुक उम्मीदवार Offline माध्यम से इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी आवेदन भेजना चाहते हैं तथा इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो बन रहे. हम आपको यहां पर इस भर्ती से जुड़ी हुई सारी जानकारी उपलब्ध करवा रही हैं.
26 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
आपको बता दें कि हिमाचल के कुल्लू में कुल चार पदों पर भर्तियां हो रही है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 12 March को हो चुकी है तथा आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 26 मार्च रखी गई है. 18 साल से 45 साल तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन भेजने के लिए आपको एक निर्धारित आवेदन शुल्क देना होगा. सभी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹200 आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.
इस प्रकार होंगे पद
यदि हम पदों के बारे में बात करें तो Early Intervention Therapist का एक पद, Multi-Purpose Rehabilitation Worker का एक पद, Vocational Counselor-cum- Computer Assistant का एक पद तथा Attendant-cum- Peon-cum- Messenger का एक पद शामिल है. यदि इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता की बात करें तो Early Intervention Therapist व Multi-Purpose Rehabilitation Worker के पदों के लिए आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा होना चाहिए.
इस पते पर भेजना होगा अपना एप्लीकेशन फॉर्म
Vocational Counselor-cum-Computer Assistant के पद पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार डिप्लोमा धारक होने चाहिए तथा Attendant-cum- Peon-cum- Messenger के लिए उम्मीदवार का दसवीं पास होना जरूरी है. आवेदकों को अपना आवेदन फार्म डाक के माध्यम से दिए गए पते “Deputy Commissioner-cum- Chairperson, District Red Cross Society Kullu- 175101 (H.P)” पर भेजना होगा.
इस प्रकार होगा सिलेक्शन
आवेदकों का चयन स्क्रीनिंग /लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जो भी उम्मीदवार सेलेक्ट किए जाएंगे उन्हें हर महीने में वेतन के रूप में 17,400 रूपये मिलेंगे. ऐसे में अगर आप भी इस भर्ती के लिए इच्छुक है तो अवश्य ही अपना आवेदन भेज दें.