Haryana News: पलवल में रॉकेट की रफ्तार से बढ़ेंगे जमीन के दाम, इन क्षेत्रों में आ सकता है बंपर उछाल
पलवल, Haryana News :- हरियाणा के पलवल में जमीनों के दाम आसमान छूने वाले हैं. पलवल NCR में प्रॉपर्टी के नए हॉट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है. ऐसे में पलवल में जमीन के दामों में उछाल देखने को मिल सकता है. दाम बढ़ने से आपका अपना घर खरीदने का सपना काफी मुश्किल होनें वाला है. पलवल NCR में सबसे तेजी से विकसित होने वाला शहर बना है. पलवल से नोएडा एयरपोर्ट तक का सफर मात्र 40 मिनट और दिल्ली एयरपोर्ट तक का सफर 70 मिनट में पूरा हो जाता है.
पलवल के सर्किल रेट में वृद्धि
पलवल में कई कॉलोनियां विकसित की जा रही हैं, तथा फैक्ट्रियां भी लगाई जा रही हैं. यहां जमीन अब फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा, सोहना, धारूहेड़ा की अपेक्षा सस्ती है. एनसीआर में पलवल का सर्कल रेट सबसे कम है. आ रही जानकारी के मुताबिक, सरकार की तरफ से सर्कल रेट को 25 फीसदी तक बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. आवासीय में 10 से 20 फीसदी और व्यावसायिक क्षेत्र में 15 से 25 फीसदी और कृषि भूमि में 10 से 12 फीसदी तक सर्किल रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
इस प्रकार बढ़ी दरें
नई दरें 1 मई से प्रभावी होंगी. नेशनल हाईवे और पलवल शहर के सबसे पॉश आगरा चौक पर व्यावसायिक जमीन का सर्कल रेट 42 हजार रुपये प्रति गज से बढ़ाकर 50 हजार 400 रुपये प्रति वर्ग गज हो गया है. आगरा चौक पर आवासीय भूमि का सर्किल रेट 14,400 रुपये से 16,500 रुपये प्रति वर्ग गज है. आगरा चौक से अलावलपुर चौक तक व्यावसायिक भूमि का प्रस्तावित सर्किल रेट 54 हजार 50 रुपये प्रति वर्ग गज है.
इन इलाकों का सर्किल रेट हुआ इतना
अनाज मंडी में 46 हजार 200 रुपये, बस स्टैंड पर 41 हजार 800 रुपये, कमेटी चौक पर 71 हजार 500 रुपये और सिविल अस्पताल के पीछे व्यावसायिक भूमि पर 28 हजार 600 रुपये प्रति वर्ग गज दरें प्रस्तावित हुई हैं. उपायुक्त कार्यालय के आसपास आवासीय भूमि का सर्कल रेट 20 हजार 700 रुपये प्रति वर्ग गज और व्यावसायिक भूमि का सर्कल रेट 27 हजार 500 रुपये प्रति वर्ग गज रखा गया है.
दर्ज कर सकते है आपत्ति या सुझाव
जिले की डीसी नेहा सिंह का कहना है कि अगर किसी को इन प्रस्तावित दरों पर कोई आपत्ति या सुझाव है, तो वे 15 अप्रैल तक संबंधित तहसील कार्यालय/ एसडीएम कार्यालय या वेबसाइट पर अपने दावे और आपत्तियां या सुझाव दर्ज करा सकते हैं. प्रस्तावित सर्कल रेट लागू करने का प्रस्ताव आया है. 2024- 25 के लिए सर्किल रेट (कलेक्टर रेट) जिले की वेबसाइट https://palwal.gov.in/ पर अपलोड हो चुके हैं.