Indian Railway: शिरडी और कटरा जाने वाली यात्रियों को बड़ा तोहफा, जल्द शुरू हो सकता है वंदे भारत का संचालन
अंबाला, Indian Railway :- देश के कई धार्मिक स्थलों को आपस में कनेक्टिविटी देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे की तरफ से कई रूटों पर वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.इसी बीच अब खबरें सामने आ रही है कि चंडीगढ़ से शिरडी और हरिद्वार से जम्मू कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू किया जा सकता है.अंबाला मंडल की तरफ से जल्द ही इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और फिर इस प्रस्ताव को मुख्यालय भी भेजा जा सकता है.
जल्द शिरडी जाने वाले यात्रियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और अन्य माध्यम से बड़ी संख्या में यात्रियों की तरफ से धार्मिक स्थलों के बीच भी वंदे भारत ट्रेन के संचालक को शुरू करने की मांग की जा रही थी. इसमें सबसे प्रमुख मांग हरिद्वार से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की थी, अब इसी दिशा में जल्द ही यात्रियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है. मौजूदा समय में हरिद्वार से जम्मू कटरा के बीच एकमात्र सीधी ट्रेन हेमकुंट एक्सप्रेस ही चल रही है. इसमें अधिकांश यात्रियों को सीट नहीं मिल पाती है जिसकी वजह से या तो उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ती है या प्लांन स्थगित हो जाता है.
पिछले काफी समय से यात्री कर रहे थे मांग
इसी प्रकार ही चंडीगढ़ से शिरडी के बीच भी श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा है और पिछले काफी समय से मांग की जा रही थी कि इस रूट पर भी बंदे भारत ट्रेन का संचालन हो. इस रूट पर भी एकमात्र सीधी ट्रेन होने की वजह से यात्रियों को सफर करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अधिकतर यात्रियों को तो टिकट ही नहीं मिल पाती.