Delhi Metro News: दिल्लीवालों के लिए आई बुरी खबर, ये दो बड़े मेट्रो स्टेशन हुए बंद
नई दिल्ली, Delhi Metro News :- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ा विरोध प्रदर्शन करने वाले है. AAP के कार्यकर्ता और नेता आज पीएम नरेंद्र मोदी के आवास को घेरेंगे. आप के Protest को देखते हुए सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र दिल्ली मेट्रो का लोक कल्याण मार्ग स्टेशन का गेट नंबर-3 और केंद्रीय सचिवालय स्टेशन का गेट नंबर-5 को अगले Order तक बंद किया गया है.
आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता करेंगे विरोध
इस दौरान Entry और Exit पूर्ण रूप से बंद रहेगी. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरुद्ध मंगलवार को PM आवास का घेराव करने की घोषणा की थीं. ऐसे में आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के सैकड़ों कार्यकर्ता बड़ा विरोध करने वाले है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है. हमने क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था बना ली है.
जगह-जगह पर लगाए गए बैरिकेट्स
दूसरी तरफ उधर दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों के बाहर भी भारी पुलिस फोर्स Duty पर है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के आसपास धारा 144 पहले से लागू है और किसी को भी प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलेगी. दिल्ली में जगह-जगह पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस की टीम बहुत Active दिख रही है. सुरक्षा कारणों से दिल्ली पुलिस की Team की ओर से वाहनों की तलाशी ली जा रही है और लोगों से पूछताछ की जा रही है.