RBI का बड़ा फैसला, अब शनिवार और रविवार को भी ओपन रहेंगे बैंक
नई दिल्ली :- रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की तरफ से टैक्स पेयर को बड़ी सुविधा दी गई है, इस सुविधा के बाद अब शनिवार- रविवार को भी बैंकों को खोलने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. आरबीआई की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया की 30 और 31 मार्च को सभी बैंक ब्रांच और सरकारी कामकाज से जुड़े हुए ऑफिस को खोलने का निर्देश दिए गए है. आरबीआई के आदेशों के बाद वित्त वर्ष के आखिरी दो दिन यानी की 30 और 31 मार्च को देश भर के बैंक सामान्य कामकाजी घंटे के अनुसार खुले रहने वाले हैं.
अबकी बार शनिवार और रविवार को भी ओपन रहेंगे बैंक
इस महीने के आखिरी 2 दिन 30 और 31 मार्च को शनिवार और रविवार है. आमतौर पर बैंक और सरकारी दफ्तर इन दोनों बंद रहते हैं, परंतु टैक्स पेयर की सहूलियत के लिए आरबीआई की तरफ से अबकी बार शनिवार और रविवार को बैंक खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिससे सरकारी खातों की सालाना फाइनेंशियल ईयर अकाउंट क्लोजिंग में आसानी हो सके, वही पेंडिंग डिपार्टमेंटल वर्क को पूरा करने के लिए भी भारत में सभी आयकर कार्यालय वीकेंड पर खुले रहने वाले हैं.
आरबीआई की तरफ से जारी किया गया नोटिस
अगर आप इस महीने के लास्ट में टैक्स से जुड़ा हुआ कोई काम करने का प्लान कर रहे है, तो बता दे कि वीकेंड के बावजूद अबकी बार 31 और 30 को बैंक और इनकम टैक्स ऑफिस ओपन रहने वाले हैं. आरबीआई की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें दी गई जानकारी के अनुसार इस दिन केवल एजेंसी बैंक खुले रहेंगे. एजेंसी बैंक वह बैंक होते हैं जिन्हें सरकारी रिसिप्ट और पेमेंट को संभालने के अधिकार होते हैं इस लिस्ट में 12 सरकारी और 20 प्राइवेट बैंक शामिल है.