Success Story: 4 साल मेहनत कर किसान ने बदल दी किस्मत, किराए पर जमीन ले शुरू किया था ये बिज़नेस
नई दिल्ली, Success Story :- आज की इस खबर में हम आपको एक किसान की सक्सेस स्टोरी के बारे में जानकारी देने वाली है. बता दे कि किसान भी अब अपने-अपने सेक्टर में नई ऊंचाइयों को हासिल कर रहे हैं. भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहां पर आए दिन किसानो की सफलता की कई कहानियां सुनने को मिलती रहती है. आज हम कर्नाटक के टुमकुर तालुक की रहने वाली राजेश्वरी की बात कर रही है, जिन्होंने डेयरी सेक्टर में बड़ी सफलता हासिल की है. उनकी यह सफलता न केवल दूसरे किसानों के लिए मिसाल है, बल्कि आज वह खुद भी अपनी सफलता से काफी खुश हैं.
आज महीने के कमा रही है ₹7 लाख
साल 2019 में इन्होंने डेयरी फार्मिंग की शुरुआत की थी, उस समय उनके पास केवल पांच गाय थी, परंतु महज चार साल में ही इनका कारोबार इतना बड़ा हो गया कि आज उनके पास 46 गाय हैं और वह रोजाना 650 लीटर दूध कर्नाटक मिल्क फेडरेशन को सप्लाई करती है और महीने का ₹700000 कमाती हैं. राजेश्वरी के लिए यह कर पाना कोई आसान काम नहीं था. इस दौरान उन्हें काफी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा. उन्होंने 39 साल की उम्र में एक स्थिर इनकम की दिशा में सोचना शुरू किया, परंतु इस जमीन पर उतरना भी उतना ही मुश्किल है.
6 एकड़ जमीन लीज पर लेकर शुरू किया था कार्य
जैसे गायों का चारे से लेकर उनके चिकित्सा तक का इंतजाम करना कोई आसान काम नहीं है, फिर पड़ोसी से 6 एकड़ जमीन लीज पर ली और पशुपालन एवं मक्का और कपास की खेती भी शुरू कर दी. धीरे-धीरे राजेश्वरी को इसमें फायदा मिलने लगा, इसके बाद उन्होंने अपने इन्वेस्ट को बढ़ाने का फैसला लिया. उन्होंने जर्सी और होल्सटीन फ्रीजयन नस्ल की गाय का पालन किया. उनकी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि आज उनके पास 46 गाय है. पर्याप्त चारा और पशु चिकित्सा की उचित देखभाल और रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने चार श्रमिकों को भी हायर कर रखा है