Haryana News: बीजेपी पर खुलकर सामने आए दुष्यंत चौटाला, बोले BJP का नाम बदलकर नई कांग्रेस रखे
हिसार, Haryana News :- हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कल हिसार के नारनौंद क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की. वही दुष्यंत चौटाला ने विधायक राजकुमार गौतम को सम्मान देने में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि भले ही गौतम बार-बार मेरे खिलाफ बयान बाजी करते रहे हो, परंतु मेरी तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया. राजनीति में इस प्रकार के उतार- चढ़ाव कोई बड़ी बात नहीं है. जब दुष्यंत चौटाला से गठबंधन टूटने को लेकर सवाल किया गया, तो हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर जमकर अटैक किया.
पूर्व डिप्टी सीएम ने साधा बीजेपी पर निशाना
इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस को भाजपा हमेशा कोसती रही आज उसी कांग्रेस के अनेको चेहरे बीजेपी के अंदर भी शामिल हो चुके हैं और उन्हें टिकट थमा कर इलेक्शन लड़ने की भी तैयारी की जा रही है. प्रदेश की जनता सब कुछ देख रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का नाम बदलकर नई कांग्रेस रख देना चाहिए. वही राजकुमार गौतम पर उन्होंने कहा कि हालत तय करते हैं कि किसको क्या पद दिया जाएगा. बीजेपी ने पार्टी में शामिल अनेक लोगों को 10 मिनट बाद ही टिकट थमा दिए और चुनावी मैदान में भी उतार दिया.
10 की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जननायक जनता पार्टी
उन्होंने गांव सिंघवाखास, मदनहेड़ी, सीसर खरबला, रोशन खेड़ा में लोगों से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है और हमें पूरी उम्मीद है कि हम इस चुनाव में पिछली बार की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन करके दिखाएंगे. हमने प्रदेश की जनता की भलाई को ध्यान में रखकर ही बीजेपी से गठबंधन पर सहमति जताई थी. हमने उन तमाम वादों को पूरा करने की भी कोशिश की जो हमने जनता से किए थे.