Haryana Election 2024: हरियाणा लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कसी कमर, अबकी बार महिलाओं को मिलेगी ये खास सुविधा
कैथल, Haryana Election 2024 :- जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया था कि 25 मई को हरियाणा के सभी जिलों में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसी दौरान मतदान के लिए जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र गुहला, कलायत, कैथल और पुंडरी में एक पिंक बूथ बनाया जाएगा. इस बूथ की कमान महिला कर्मचारियों के हाथों में दी जाएगी. इन पिंक बूथों में पीने के लिए स्वच्छ पानी, बैठने की व्यवस्था, बच्चों के खेलने की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा.
वोटिंग के लिए महिलाओं के लिए भी तैयार किया जाएगा स्पेशल बूथ
बता दे की पिंक बूथों को मतदान के लिए खास अंदाज में सजाया गया है. इन बूथों पर महिला कर्मचारी व महिला सुरक्षा कर्मियों को ही तैनात किया जाएगा. पिंक बूथ बनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक करना है, जिससे वह अपने अनुकूल वातावरण में मतदान का प्रयोग करें. साथ ही जिले में कितने स्थान पर पिंक बूथ बनाए जाएंगे, उनको भी फाइनल कर लिया गया है. इन पिंक बूथों में निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार सभी प्रकार के सुविधा महिलाओं के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी.