गैजेट

WhatsApp ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, 1 जून से हर SMS पर लगेंगे 2.3 रुपये

टेक डेस्क, WhatsApp :-  Meta Owned WhatsApp की तरफ से इंटरनेशनल वन-टाइम पासवर्ड (OTPs) की एक नई कैटेगरी पेश की गई है. इससे भारत में बिजनेस मैसेज भेजने की कीमत में बढ़ोतरी होगी. WhatsApp के इस कदम से कंपनी की कमाई बढ़ने की भी संभावना है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेशनल मैसेज की कीमत पहले से 20 गुना ज्यादा बढ़ चुकी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

WhatsApp

1 June से लागू होगा नियम

हालांकि आम यूजर्स पहले की तरह फ्री में WhatsApp इस्तेमाल कर पाएंगे. नए फैसले का Effect केवल बिजनेस SMS पर होगा. वॉट्सऐप की नई इंटरनेशनल मैसेज कैटेगरी के तहत प्रति मैसेज में 2.3 रुपये चुकाने होंगे. यह नियम 1 जून से लागू हो जाएगा. इसका प्रभाव भारत और इंडोनेशिया दोनों देशों के कारोबार पर देखने को मिलेगा. WhatsApp के नए फैसले से इंटरनेशनल कंपनियों जैसे अमेजन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के कम्यूनिकेशन Budget में भी बढ़ोतरी होगी.

एयरटेल और Jio को होगा लाभ 

दरअसल नॉर्मल इंटरनेशनशल वेरिफिकेशन ओटीपी के अपेक्षा वॉट्सऐप से वेरिफिकेशन करना सस्ता होता था. WhatsApp SMS चार्ज कम होने के कारण अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप को बतौर वेरिफिकेशनस और मैसेजिंग टूल उपयोग करते थे, जिसके कारण एयरटेल और जियो जैसी कंपनियों को नुकसान हो रहा था.

पहले इस प्रकार था Rate

हालांकि नए फैसले के बाद टेलिकॉम कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे पहले तक लोकल SMS भेजने के लिए टेलिकॉम कंपनियां 0.12 पैसे प्रति SMS चार्ज करती थीं, जबकि इंटरनेशनल प्राइस 4.13 रुपये प्रति SMS था, जबकि वॉट्सऐप की तरफ से इंटरनेशनल SMS के लिए 0.11 पैसे प्रति एसएमएस चार्ज किया जाता था, जिसे अब 2.3 रुपये प्रति SMS कर दिया गया है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button