Haryana News: किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब 48 से 72 घंटे में मिलेगा गेहूं का पूरा भुगतान
चंडीगढ़, Haryana News :- राज्य में फसल कटाई का काम चल रहा है. सरसों और गेहूं की फसल काटी जा रही है. ऐसे में हरियाणा की सरकारी मंडियो में फसल की खरीद भी शुरू हो चुकी हैं. हरियाणा में पहली अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होगी. इसके लिए 417 खरीद केंद्र बनाए गए हैं जहां सरकारी एजेंसियां न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल की खरीद करेंगी.
इन एजेंसियों द्वारा होगी फसलों की खरीद
किसानों के बैंक Accounts में 48 से 72 घंटे के अंदर गेहूं का भुगतान कर दिया जाएगा. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने जानकारी दी कि हैफेड, एचएसडब्ल्यूसी और एफसीआई (केंद्रीय एजेंसी) द्वारा फसलों की खरीद की जाएगी.
फसल की सुरक्षा के लिए मंडियो में की जाए तिरपाल की व्यवस्था
उन्होंने जिला उपायुक्तों को निर्देशित किया कि मंडियों/खरीद केंद्रों में खरीद प्रक्रिया के कार्यों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नामित किया जाए. मौसम को देखते हुए फसल की सुरक्षा के लिए मंडियों में तिरपाल की व्यवस्था की जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि कल से मौसम बदल चुका है. दो-तीन दिन बारिश के आसार बन रहे हैं. ऐसे में मौसम को देखते हुए मंडियों में उचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए हैं.