PhonePe यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब यहाँ भी कर पाएंगे UPI ट्रांजैक्शन
नई दिल्ली, PhonePe :- ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा देने वाली फोनपे की तरफ अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक नई घोषणा की गई है. फोनपे इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से भुगतान कर पाएंगे. फोनपे ने अब यूएई में भी यूपीआई सर्विस को शुरू कर दिया है.
UPI सर्विस शुरू होने से अंतरराष्ट्रीय कार्ड की जरूरत होगी कम
फोनपे की इस नई सर्विस को शुरू करने के पीछे सबसे बड़ी वजह भारतीय यात्रियों को मशरेक (Mashreq) के नियोपे टर्मिनल्स (Neopay terminals) पर फोनपे ऐप के जरिये भुगतान करने की सुविधा देना है , जो संयुक्त अरब अमीरात में विभिन्न खुदरा स्टोर, डाइनिंग आउटलेट और पर्यटक स्थानों में स्थित हैं. यूएई में फोनपे की UPI सर्विस शुरू होने से अंतरराष्ट्रीय कार्ड की जरूरत कम होने की उम्मीद जताई जा रही है.
यूपीआई सर्विस के विस्तार वाली योजना का ही हिस्सा
अब भारत से यूएई जाने वाले टूरिस्ट मशरेक के नियोपे टर्मिनलन्स पर अपने फोनपे ऐप से क्यूआर कोड को स्कैन करके Payment कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसमें यूज़र्स भारतीय रुपये में एक्सचेंज रेट और खाते से Debit को भी देख पाएंगे. फोनपे ने अपनी इस नई सर्विस के लिए दुबई स्थित मशरेक द्वारा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) के साथ मिलकर Partnership की है, और यह भारत सरकार की तरफ से भारत से बाहर यूपीआई सर्विस के विस्तार करने वाली योजना का भाग है.
यात्रियों को मिलेगा आसान और ज्यादा सुविधाजनक सफर
फोनपे, इंटरनेशनल पेमेंट्स के सीईओ रितेश पई ने “यूएई सबसे लोकप्रिय डेस्टिनेशन्स में से एक है, जहां हर साल लाखों भारतीय पर्यटक घूमने आते हैं. इस कॉलेबरेशन से आसानी से बिना किसी बाधा के Transaction हो सकेंगे. इससे यात्रियों को एक आसान और ज्यादा सुविधाजनक सफर का अनुभव होगा. भारत की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई का उपयोग अब भारत के बाहर कई देशों में होने लगा है. भारतीय नागरिक यूपीआई का इस्तेमाल यूएई के साथ-साथ नेपाल, भूटान, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस और श्रीलंका में भी कर सकते हैं.