Sariya Price: अब आपका घर बनाने का सपना होगा बिलकुल आसान, एक दम धड़ाम से गिरे सरिया के भाव
नई दिल्ली, Sariya Price News:- हर कोई चाहता है कि उसका खुद का घर हो. अपना घर बनाना हर किसी का सपना होता है. जैसा कि आप सब जानते हैं घर बनाने के लिए जो निर्माण सामग्री चाहिए होती है उसके लिए काफी ज्यादा राशि खर्च करनी पड़ती है. एक घर बनाने में आपको अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ती है तब कहीं जाकर आपके सपनों का घर खड़ा हो पाता है. आज के इस महंगाई के दौर में हर चीज के दाम बढ़ चुके हैं.
कम हुए सरिया के रेट
ऐसे में अगर आप भी इन दिनों घर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो सरिया को लेकर खुशखबरी सामने आ रही है. फरवरी 2024 की अपेक्षा मार्च महीने की शुरुआत में जहां बिल्डिंग मटेरियल के दाम काफी बढ़ गए थे, तो इसके साथ ही सरिया की कीमत में भी तेजी देखने को मिली थी, लेकिन, हफ्तेभर में ही Construction में सबसे अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमतें (Sariya Price) कानपुर से लेकर मुंबई तक कम हो चुकी है.
देखी गई है ₹40000 से भी ज्यादा की कमी
बीते लगभग एक हफ्ते में 21 मार्च से 26 मार्च के बीच सरिया सभी शहरों में सस्ता हो गया है और इसके दाम कम हो चुके हैं. गौरतलब है कि House Construction में यूज होने वाले बिल्डिंग मैटेरियल्स में सीमेंट-ईंट-रेत के अलावा सरिया पर अच्छी खासी रकम खर्च करनी होती है. इसकी कीमतों में होने वाला बदलाव कंस्ट्रक्शन की लागत में वृद्धि या कटौती कर सकता है. फिलहाल बात करें तो बहुत से शहरों में सरिया के दाम कम हो चुके हैं. कई शहरों में Sariya Price में 4,000 रुपये तक की गिरावट आई है.
प्रमुख शहरों में सरिया के रेट
TMT Steel Bar के दाम (18% GST के बिना)
शहर (राज्य) 21 मार्च 2024 26 मार्च 2024
कानपुर 48,400 रुपये/टन 44,500 रुपये/टन
गाजियाबाद 48,800 रुपये/टन 44,500 रुपये/टन
रायपुर (छत्तीसगढ़) 43,000 रुपये/टन 42,800 रुपये/टन
मुज्जफरनगर (यूपी) 48,400 रुपये/टन 44,500 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 48,400 रुपये/टन 48,000 रुपये/टन
दुर्गापुर (वेस्ट बंगाल) 43,200 रुपये/टन 38,600 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 48,800 रुपये/टन 48,700 रुपये/टन
मुंबई 49,400 रुपये/टन 49,000 रुपये/टन
गोवा 48,700 रुपये/टन 48,600 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 49,400 रुपये/टन 48,800 रुपये/टन
चेन्नई 47,500 रुपये/टन 47,300 रुपये/टन