Kaithal News: कैथल बस यात्रियों के लिए आई गुड न्यूज़, आज से शुरू होगी चीका से अमृतसर बस सेवा
कैथल, Kaithal News :- हरियाणा के कैथल जिले से पंजाब के अमृतसर जाने वाले यात्रियों को एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. हरियाणा रोडवेज विभाग की तरफ से आज से कैथल के चीका से अमृतसर के लिए सीधी बस सेवा शुरू होगी. चीका के बस स्टैंड का निर्माण शुरू होने के बाद अब चीका से अमृतसर तक बस सेवा संचालित होगी. लगभग एक महीने पहले ही सरकार ने चीका में आधुनिक Bus Stand बनाने का काम शुरू कर दिया गया था.
आज से शुरू होगी बस सेवा
ऐसे में यहां पर लंबे रूटों के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है. इससे पहले चीका से जयपुर के लिए विशेष बस सेवा शुरू हुई थी. रोडवेज को अमृतसर बस सेवा के लिए Permit भी मिल गया है. यह बस सोमवार सुबह 10 बजे चलेगी. कैथल डिपो के जीएम कमलजीत चहल ने जानकारी दी कि चीका से अमृतसर के लिए सोमवार से बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है. इसके तहत परमिट मिल चुका है.
कैथल के यात्रियों को मिलेगा लाभ
जैसा कि आप सब जानते है गुहला क्षेत्र में सैकड़ों यात्री अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं. इस बस सेवा के शुरू होने के बाद कैथल के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कैथल से चीका की दूरी केवल 30 किलोमीटर की है. वर्तमान समय में हरियाणा रोडवेज की कोई भी बस वाया पटियाला होकर अमृतसर नहीं जाती है. ऐसे में कैथल के यात्री भी अमृतसर तक की यात्रा सरलता से कर सकेंगे.