Gadget News: फोन प्रयोग करने वाले ग्राहकों के लिए बुरी खबर, अब नहीं कर सकेंगे कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा का प्रयोग
नई दिल्ली, Gadget News :- मोबाइल फोन से होने वाली धोखाधड़ी और ऑनलाइन फ्रॉड पर नकेल करने के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट (DOT) ने टेलीकॉम कंपनियों से 15 अप्रैल से यूएसएसडी- बेस्ड कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा को बंद करने के लिए बोला है. एक Official ऑर्डर में यह भी बताया गया है कि वैकल्पिक तरीके के माध्यम से ये सेवाएं फिर से शुरू हो सकती है.
कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा का हो रहा है दुरुपयोग
इसके लिए एक ऑफिशियल आर्डर जारी किया गया है. मोबाइल कस्टमर अपने फोन स्क्रीन पर कोई भी Active कोड डायल करके यूएसएसडी सेवा का इस्तेमाल करते हैं. इस सेवा का इस्तेमाल आमतौर पर IMEI नंबर और मोबाइल फोन शेष राशि समेत अन्य जानकारी पता लगाने के लिए किया जाता है. डिपार्टमेंट ने 28 मार्च के एक आदेश में कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि SSSD (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा) आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा का दुरुपयोग कुछ अनुचित गतिविधियों के लिए हो रहा है.
15 अप्रैल से बंद होगी सुविधा
Order के अनुसार , इस बारे में, सक्षम प्राधिकारी ने यह निर्णय किया है कि सभी मौजूदा यूएसएसडी-आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सेवाओं को 15 April 2024 से अगली सूचना तक बंद कर दिया जाए. आदेश में बताया गया है कि सभी मौजूदा ग्राहक जिन्होंने यूएसएसडी-आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सेवा सक्रिय की है, उन्हें वैकल्पिक तरीकों से फिर से कॉल फॉरवर्डिंग सेवाओं को Active करने के लिए कहा जा सकता है.