Jyotish: मंगलवार के दिन इन मंत्रों का करे जप, प्राप्त होगी हनुमान जी की विशेष कृपा
ज्योतिष :- सनातन धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी ने किसी देवी- देवता को समर्पित माने जाते हैं. इसी प्रकार मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन बजरंगबली की पूजा अर्चना करने और उपासना करने से भक्तों के तमाम तरह के संकट और परेशानियां दूर हो जाती हैं. यदि आप भी दुखों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन कुछ खास उपाय कर सकते हैं. ऐसा करने से व्यक्ति की कुंडली में मंगल और शनि की स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी.
इस प्रकार पाए हनुमान जी की कृपा
ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों पर भी भगवान हनुमान जी की कृपा होती है, शनिदेव भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाते. ऐसे में हनुमान जी की पूजा से शनि और मंगल दोनों के दोषों से ही आप छुटकारा पा सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने के साथ-साथ यदि आप इस दिन कुछ मंत्रों का भी जप कर लेते हैं, तो आपको जीवन में तमाम तरह के कष्टों से छुटकारा मिल जाता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको मंगलवार के दिन किन मंत्रों का जप अवश्य करना चाहिए.
मंगलवार के दिन अवश्य करें इन मंत्रों का जप
- ॐ हं हनुमते नमः
- ॐ नमो हनुमते भयभंजनाय सुखं कुरु फट्
- ॐ श्री हनुमते नमः
- ॐ हनुमान बल बुधि बिद्या देहु मोहिं हरहु कलेस विकार
मंत्र जप करने के फायदे
- मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी के इन मंत्रों का जप करने से व्यक्ति को जीवन में शांति मिलती है. उसे अपने जीवन में तमाम तरह की चिंताओं और समस्याओं से भी निजात मिल जाती है.
- बजरंगबली के मंत्र के जप से व्यक्ति के शरीर की ताकत बढ़ती है. साथ ही उसे रोगों से मुक्ति मिल जाती है, व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक तनाव से छुटकारा मिल जाता है.
- हनुमान जी के मंत्र का जप करने से व्यक्ति के जीवन में स्थिरता और ध्यान की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही मन एकाग्रता में आता है.