केंद्र सरकार का किसानों के लिए नया आदेश, सीधे कारोबारी को न करें बिक्री
नई दिल्ली :- यदि आप भी किसान है तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि केंद्र सरकार की तरफ से वैश्विक एवं घरेलू कारोबारियों को घरेलू किसानों से नए सीजन के गेहूं खरीदने से बचने को कहा है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस प्रकार की सलाह साल 2007 के बाद पहली बार दी गई है. सूत्रों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकार भारतीय खाद्य निगम के घटते भंडार को बढ़ाने के लिए बड़ी मात्रा में गेहूं की खरीदारी करने वाली है. ऐसे में जितने भी निजी व्यापारी है, वह अनौपचारिक रूप से कम से कम अप्रैल महीने में तो ऐसे थोक बाजारों से दूर रहे, जहां किसान अपनी उपज FCI या फिर इन व्यापारियों को बेचते हैं.
किसानों के लिए जरूरी खबर
छोटे व्यापारियों व प्रोसेसर को छोड़कर हर किसी को सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा, इस प्रकार के भी निर्देश जारी किए गए. केंद्र सरकार ने सिर्फ गेहूं उत्पादक राज्यो से यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि निजी व्यापारी इस साल कम से कम 3 करोड़ टन गेहूं की खरीदारी जो भारतीय खाद्य निगम की तरफ से की जानी है उसके रास्ते में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी खड़ी ना करें. भारतीय खाद्य निगम ने साल 2023 मे स्थानीय किसानों से 2.62 करोड़ टन गेहूं की खरीदारी की थी, अबकी बार सरकार की तरफ से 3.41 करोड़ टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है.