CBSE के 10वीं और 12वीं परीक्षा रिजल्ट को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट
नई दिल्ली :- जैसा की आपको पता है कि केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. वही 12वीं की परीक्षा भी मंगलवार को खत्म हो चुकी है. CBSE दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए तकरीबन 39 लाख बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, अबकी बार दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थी 13 मार्च को दसवीं की परीक्षाएं पूरी हो चुकी है.
कब जारी होगा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम
बोर्ड की तरफ से दसवीं की उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करने का काम भी शुरू कर दिया गया है, यह कार्य अपने अंतिम चरण में है. वही 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की बात की जाए तो मूल्यांकन अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद बोर्ड की तरफ से रिजल्ट को लेकर तैयारी शुरू कर दी जाएगी. मई महीने के पहले व दूसरे हफ्ते तक दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, इस प्रकार की भी कई खबरें सामने आ रही है.
अंतिम चरण में है उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य
बता दे कि मूल्यांकन कार्य से संबंधित अधिकारी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हर सब्जेक्ट के पेपर के साथ ही उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य को भी शुरू कर दिया गया था. जैसे ही किसी सब्जेक्ट की परीक्षा हुई, उसके 5 से 6 दिन में मार्किंग स्कीम शुरू हो जाती है. उसके 1 से 2 दिन में मूल्यांकन का कार्य भी शुरू कर दिया गया. आमतौर पर एक पेपर का मूल्यांकन कार्य करने में 7 से 10 दोनों का समय लग जाता है. दसवीं की परीक्षाएं पहले समाप्त हुई थी, इस वजह से उनकी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य लास्ट स्टेज में है, जबकि 12वीं के कुछ विषयों के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है, कुछ का अभी भी रहता है.