Lagan Kaur Randhawa: जानिए कौन है लगन कौर रंधावा, जो बनेगी दिग्विजय सिंह चौटाला की दुल्हन
चंडीगढ़ :- हरियाणा के Deputy CM दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला शादी करने जा रहे हैं. दिग्विजय सिंह चौटाला की शादी की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. आपको बता दें कि उनकी शादी की रस्में सिरसा तथा दिल्ली में होंगी. Reporter से मिली जानकारी के अनुसार JJP के अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के छोटे बेटे दिग्विजय सिंह चौटाला की शादी पंजाब की रहने वाली लगन कौर रंधावा के साथ तय की गई है.
कौन है दिग्विजय सिंह चौटाला ?
आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह चौटाला हरियाणा के बड़े राजनीतिक परिवार और Deputy CM दुष्यंत चौटाला के भाई हैं. इसके अलावा दिग्विजय सिंह चौटाला के दादा पूर्व CM भी रह चुके हैं. दिग्विजय सिंह चौटाला के पिता का नाम अजय चौटाला तथा दादा का नाम ओमप्रकाश चौटाला है. दिग्विजय सिंह चौटाला जननायक जनता पार्टी में महासचिव के पद पर कार्यरत हैं. दिग्विजय चौटाला छात्र राजनीति के साथ – साथ राजनीति में भी सक्रिय है. इसके साथ ही दिग्विजय चौटाला Handball Federation of India के अध्यक्ष भी है.
Who is Lagan Kaur Randhawa ?
Reporters से मिली जानकारी के अनुसार दिग्विजय सिंह चौटाला की होने वाली दुल्हन पंजाब के राजनीतिक परिवार से संबंध रखती है. दिग्विजय की होने वाली दुल्हन का नाम लगन कौर रंधावा है. लग्न अमृतसर की रहने वाली है. लग्न कौर रंधावा के दादाजी पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके हैं. लगन के पिता का नाम गिरकरण सिंह रंधावा तथा माता का नाम रमिंन्द्र कौर है.
शादी के कार्यक्रम
दिग्विजय सिंह चौटाला की शादी का कार्यक्रम दिल्ली में होगा. परंतु इससे पहले 10 मार्च को सिरसा में प्रति भोज का कार्यक्रम रखा गया है. बताया जा रहा है कि इस प्रति भोज में हजारों से लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. प्रीतिभोज का आयोजन 10 मार्च को सुबह 11:00 बजे से सिरसा के जीटीएम Ground में होगा. इस समारोह के लिए सिरसा में 16 एकड़ जमीन पर Water Proof Tent लगाया गया है. आपको बता दें कि इसके बाद 15 मार्च को दिल्ली में शादी होगी. शादी में बड़े – बड़े राजनीतिक नेता तथा Bollywood सितारों के आने की उम्मीद जताई जा रही है.