Health Tips: इस बार गर्मियों में पिएं इस ‘देसी फ्रिज’ का पानी, सेहत के लिए माना जाता है वरदान
करनाल, Health Tips :- गर्मियां शुरू हो चुकी है. तथा गर्मी शुरू होते ही सभी लोग अपने लिए ठंडक के साधन ढूंढ़ते है. हर कोई फ्रिज का Chilled पानी पीना चाहता है मगर कुछ लोग मटके का पानी पीना पसंद करते है. साइंस का भी कहना है कि फ्रिज के पानी की अपेक्षा मटके का पानी पीना ज्यादा लाभदायक होता है. मटके पानी का सेवन करने से किसी भी प्रकार का कोई Side Effect नहीं होता है.
कई सालों से बना रहें है मिट्टी के बर्तन
पहले जब फ्रिज नहीं होते थे, तो सब घड़ों में ही पानी रखते थे. करनाल के मुगल कैनाल में एक आदमी पिछले कई सालों से मिट्टी के घड़े व बर्तन बनाकर बेच रहे हैं. घड़े बेचने वाले नवीन कुमार ने बताया कि उनके पास मिट्टी के घड़े, कैंपर, कुल्हड़, मिट्टी के बर्तन व कई प्रकार की Variety मौजूद हैं. यह उनका खानदानी काम है. पहले उनके पिता यह काम करते थे. उनके बाद अब वह मिट्टी के बर्तन बेचते हैं. उन्होंने बताया कि बहुत सा सामान वह स्वयं बनाते हैं.
मौजूद होते है विभिन्न पोषक तत्व
कुछ समान वह अलग-अलग राज्य जैसे जयपुर, गुजरात व अन्य स्थानों से भी मंगवाते है. नवीन का कहना है खाने व पीने के लिए मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल करना काफी लाभदायक होता है. इनसे आपकी सेहत को कोई भी नुकसान नहीं होता है. इनमें आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व उपलब्ध रहते हैं. इसके साथ ही गर्मी के मौसम में लोग घरों के बाहर पक्षियों के लिए व जानवरों के लिए पानी रखते है उसे भी आप सब लोग मिट्टी के बर्तन में रख सकते है जिससे पानी ठंडा रहता है.